मुंबई: एस एस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली 2’ ने रिलीज होने के इतने दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है. फिल्म में बाहुबली प्रभा और देवसेना अनुष्का शेट्टी की जेड़ी को खूब पसंद किया गया है. लेकिन इस बीच देवसेना अनुष्का का भल्लालदेव (राणा दग्गुबाती) के साथ रोमांस करते हुए एक वीडियो सामने आया है.
बाहुबली में जहां अनु्ष्का शेट्टी प्रभास के साथ रोमांस करती हुई नजर आ रही हैं, वहीं फिल्म में वो भल्लालदेव यानि राणा दग्गुबाता से नफरत करती है. लेकिन जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें देवसेना यानि अनुष्का शेट्टी भल्लालदेव के साथ इंटीमेट होती दिख रही हैं.
यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें अनुष्का और भल्लादेव एक लव कपल के रूप में नजर आ रहे हैं. दरअसल, इस वीडियो की सच्चाई यह हे कि यह वीडियों 2015 में आई फिल्म ‘रुद्रमादेवी’ का है. यह फिल्म के एक गाने ‘अउना नीवेना’ गाने का है.
इस फिल्म में अनुष्का शेट्टी लीड रोल में थीं जो कि राणा दग्गुबाती से प्यार करती हैं. इस गाने में राणा और अनुष्का को इंटीमेट होते दिखाया गया है.