Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सुशांत ने खुलेआम कुछ इस तरह कृति से किया प्यार का इजहार

सुशांत ने खुलेआम कुछ इस तरह कृति से किया प्यार का इजहार

बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी कथित गर्लफ्रेंड कृति सेनन के सामने अपने प्यार का इजहार कुछ इस तरह से किया जिसे देखकर किसी की भी आंख खुली की खुली रह जाए. सुशांत ने पंजाबी पेपी सॉन्ग 'तू मेरी गर्लफ्रेंड मैं तेरा ब्वॉयफ्रेंड' गाकर कृति के सामने अपना प्यारा सा प्रपोजल दिया है.

Advertisement
  • May 22, 2017 12:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

मुंबई: बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी कथित गर्लफ्रेंड कृति सेनन के सामने अपने प्यार का इजहार कुछ इस तरह से किया जिसे देखकर किसी की भी आंख खुली की खुली रह जाए. सुशांत ने पंजाबी पेपी सॉन्ग ‘तू मेरी गर्लफ्रेंड मैं तेरा ब्वॉयफ्रेंड’ गाकर कृति के सामने अपना प्यारा सा प्रपोजल दिया है.

ये पूरी घटना पर आप कुछ और सोचें इससे पहले हम आपको बता दें कि सुशांत ने ये सब अपनी फिल्म ‘राब्ता’ के न्यू स़ॉन्ग में किया है. इस गाने में सुशांत ने अपनी शर्ट उतारकर कृति के सामने अपने प्यार का इजहार किया है.

सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन की आने वाली फिल्म ‘राब्ता’ जल्द ही सिल्वर स्क्रिन पर दस्तक देने वाली है. इस बीच फिल्म का नया और चौथा गाना रिलीज कर दिया गया है. ये गाना है कई मायनों में खास है क्योंकि इस गाने में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन का अंदाज देखने लायक है.

इस गाने को देखकर आप दोनों स्टार के बीच रोमांस का अंदाजा लगा सकते हैं. यह गाना फिल्म के बाकी के दोनों गानों से काफी अलग है. इस गानें में सुशांत सिंह ने कई तरह के डांस मूव किए हैं जिसे देखकर सुशांत की लड़की फैंस को खासा पसंद आने वाला है.

गाने को बोल हैं ‘मैं तेरा ब्वॉयफ्रेंड’. गाने को सुनते ही आपको पैर खुद-ब-खुद थिरकने लगेंगे. गाने को अरिजीत सिंह और नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है. इसमें सुशांत और कृति का डांस देखने बनता है. साथ ही दोनों की कैमिस्ट्री भी कमाल की है.

राब्ता’ को दिनेश विजन, होमी अदजानिया, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म 9 जून को रिलीज होने वाली है. फिल्म के गाने, पोस्टर और टीजर को देखने के बाद दर्शकों में फिल्म देखने की बेसब्री बढ़ती जा रही है.

 

Tags

Advertisement