मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त एक बार फिर से पर्दे पर ‘खलनायक’ बन कर लौट रहे हैं. जी हां संजय दत्त अब पर्दे पर एक गैंगलस्टर बनकर आकर रहे हैं.
दरअसल, ‘साहेब, बीवी और गैंगस्टर’ और ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न’ के बाद अब ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर 3’ की तैयारियां शुरू हो गई हैं. खास बात यह है कि तिग्मांशु धूलिया की इस फिल्म में संजय दत्त एक गैंगस्टर की भूमिका में नजर आएंगे.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर 3’ के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इसकी शूटिंग इस साल अगस्त महीने से गुजरात में शुरू होगी.
‘साहेब बीवी और गैंगस्टर’ की पहली फिल्म 2011 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में एक्टर रणदीप हुड्डा के रोल में नजर आए थे. वहीं 2013 में आई ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स’ में इरफान खान ने गैंगस्टर की भूमिका निभाई थी. इसके अलावा दोनों फिल्मों में जिमी शेरगिल, राजा आदित्य प्रताप सिंह के किरदार में नजर आए हैं.
बता दें कि संजय दत्त की कमबैक मूवी ‘भूमि’ भी जल्द रिलीज होने वाली है. ‘भूमि’ 22 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रही है. संजय दत्त इन दिनों अपनी कमबैक मूवी को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं.