‘फुल्लू’ का ट्रेलर रिलीज: ‘जो औरत का दर्द नहीं समझता भगवान उसे मर्द नहीं समझता’
ग्रामीण भारत की तस्वीर दिखाती फिल्म फुल्लू का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. गांवों में महिलाओं की स्थिति और सैनेटरी नैपकिन की हकीकत को बयां करती है ये फिल्म. ट्रेलर में दिखाया गया है कि गांवों में सेनेटरी नैपकिन के बारे में किसी को कुछ भी नहीं पता होता है.
May 21, 2017 10:47 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: ग्रामीण भारत की तस्वीर दिखाती फिल्म ‘फुल्लू’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. गांवों में महिलाओं की स्थिति और सैनेटरी नैपकिन की हकीकत को बयां करती है ये फिल्म. ट्रेलर में दिखाया गया है कि गांवों में सेनेटरी नैपकिन के बारे में किसी को कुछ भी नहीं पता होता है.
फिल्म के ट्रेलर में भारत के उन दूर-दराज के गांवों की तस्वीर दिखाई गई है, जहां आज भी औरतें सैनेटरी नैपकिन की जगह कपड़े का इस्तेमाल करती हैं. उन्हें सैनेटरी पैड के बारे में कुछ पता तक नहीं होता. गांव की औरतें इस सैनेटरी नैपकिन से पूरी तरह अनजान होती हैं. इ
हैरान करने वाली बात ये है कि फिल्म का मुख्य किरदार फुल्लू जब शहर जाता है, तब उसे पहली बार सैनेटरी नैपकिन के बारे में पता चलता है. इस फिल्म के ट्रेलर को देखने से पता चलता है कि इस फिल्म में महिलाओं की स्थिति को बयां किया गया है. इस ट्रेलर में सैनेटरी पैड के मंहगे होने के ऊपर भी तंज किया गया है.
ट्रेलर में फुल्लू एक डायलॉग बोलता है, जिससे इस पूरी फिल्म की कहानी का अंदाजा लगाया जा सकता है. वो डायलॉग है- जो औरत का दर्द नहीं समझता, भगवान उसे मर्द नहीं समझता. बता दें कि इस फिल्म को अभिषेक सक्सेना ने डॉयरेक्ट किया है और फिल्म के लीड रोल में हैं शरीब अली हाशमी, ज्योति सेठी और नूतन सूर्या.