Video: बाहुबली और देवसेना का ये ‘मॉडर्न रोमांस’ देखा क्या, पुराना गाना फिर हुआ वायरल
Video: बाहुबली और देवसेना का ये ‘मॉडर्न रोमांस’ देखा क्या, पुराना गाना फिर हुआ वायरल
हर तरफ ‘बाहुबली 2’ की सफलता की चर्चा है. फिल्म में प्रभास और अनुष्का ने लीड रोल प्ले किया था. अनुष्का फिल्म में देवसेना के किरदार में तो वहीं प्रभास बाहुबली की भूमिका में नजर आए थे. फिल्म में दोनों की जोड़ी को लोगों ने इतना पसंद किया कि साउथ के साथ पूरे भारत में इनकी फैन फॉलोइंग बढ़ गई है.
May 21, 2017 9:42 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: हर तरफ ‘बाहुबली 2’ की सफलता की चर्चा है. फिल्म में प्रभास और अनुष्का ने लीड रोल प्ले किया था. अनुष्का फिल्म में देवसेना के किरदार में तो वहीं प्रभास बाहुबली की भूमिका में नजर आए थे. फिल्म में दोनों की जोड़ी को लोगों ने इतना पसंद किया कि साउथ के साथ पूरे भारत में इनकी फैन फॉलोइंग बढ़ गई है.
वैसे तो यह जोड़ी बाहुबली फिल्म के बाद ही फेमस हुई लेकिन क्या आपको पता है कि यह जोड़ी पहले भी पर्दे पर रोमांस कर चुकी है. दरअसल आजकल सोशल मीडिया में दोनों की 2013 में आई फिल्म मिर्ची का एक तेलूगु ‘आयडेओ बागुंडी’ गाना खूब देखा जा रहा है. इस गाने में दोनों मॉडर्न अवतार में काफी खूबसूरत लग रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री वाकई देखने लायक है.
बता दें कि प्रभास और अनुष्का फिल्म ‘मिर्ची’ और ‘बिल्ला’ में साथ नजर आ चुके हैं. साउथ में दोनों की जोड़ी काफी हिट है. लोग इनकी जोड़ी को देखना काफी पसंद करते हैं.
जब से लोगों ने बाहुबली 2 देखी है पूरे भारत के लोगों को इनकी केमिस्ट्री खूब भा रही है. हालांकि साउथ के इस गाने को उत्तर भारत के लोग नहीं समझ पा रहे हैं लेकिन गाने को देखकर इनकी केमिस्ट्री का तारीफ जरूर कर रहे हैं.