मुंबई : पूरी दुनिया को अपने अभिनय के माध्यम से हंसाने वाले सुनील ग्रोवर एक नई कॉन्ट्रोवर्सी पर फंसते हुए नजर आ रहे हैं.
गौरतलब है कि कपिल शर्मा शो को छोड़ने के बाद वह भारत के अलग-अलग राज्यों में लाइव परफॉर्म कर रहे हैं, उन्होंने अभी तक दिल्ली, वडोदरा और दुबई जैसी जगहों पर शो किए हैं.
इन लाइव शो में उनके अभिनय और काम को लोगों से काफी सरहाना भी मिली. आज से छह दिन बाद यानी की 27 मई को भी वह अहमदाबाद में एक शो करने वाले थे जो उनके लिए मुसीबत बन गया है.
क्या है माजरा
खबरों के अनुसार, एक इवेंट ऑर्गनाइजर राजपाल शाह ने आईपीसी की धारा 417 और 120 के तहत सुनील ग्रोवर और उनके शो के ऑर्गनाइजर देवांग शाह के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश रहने का गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर करवाया है.
सुनील ग्रोवर ने राजपाल शाह के साथ पहले एक शो करने का वादा किया था लेकिन अब उन्होंने अपने कॉन्ट्रेक्ट का उल्लंघन करते हुए शो करने से साफ इंकार कर दिया. 27 मई को वह किसी और इवेंट ऑर्गनाइजर के साथ शो करने जा रहे हैं. राजपाल शाह ने बताया कि दूसरा इवेंट ऑर्गनाइजर उन्हें ज्यादा पैसे दे रहा है जिस कारण वह हमारे शो को छोड़ रहे हैं.
देवांग शाह का बयान
इस पूरे मामले पर सुनील ग्रोवर के शो ऑर्गनाइजर देवांग शाह का कहना है कि हर दिन हमारे पास भारत से ही नहीं बल्कि विदेश से भी 4-5 ऑर्गनाइजर्स के फोन आते हैं, हमें ध्यान नहीं रहा कि एक ही दिन में 2 इवेंट हो रहे हैं. देवांग शाह ने आगे बताते हुए कहा कि राजपाल शाह ने 20 मई की तारीख दी थी लेकिन सुनील ग्रोवर के व्यस्त शेड्यूल की वजह ये संभव नहीं था इसी कारण हमने उनके पैसे वापस कर दिए. हमने किसी भी तरह की कोई धोखाधड़ी नहीं की है, मैं अपनी इस बात को साबित भी कर सकता हूं क्योंकि मेरे पास बैंक के सभी कागजात मौजूद हैं.
गौरतलब है कि सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा के बीच 16 मार्च को ऑस्ट्रेलिया से वापस आते हुए फ्लाइट में ही झगड़ा हो गया था. इस झगड़े के बाद से सुनील ग्रोवर ने द कपिल शर्मा शो में जाना बंद कर दिया था.