मुंबई : टाइगर श्रॉफ की आगामी फिल्म रैंबों का उनका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, इस फिल्म में उनका फस्र्ट लुक को जारी कर दिया गया है.
गौरतलब है कि 90 के दशक की सुपरहिट हॉलीवुड फिल्म रैंबो के हिंदी रीमेक में टाइगर श्राफ में नजर आएंगे. इस पोस्टर के सामने आते ही ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. टाइगर श्रॉफ ने अपने खुद के ट्विटर हैंडल से फैंस के साथ अपनी आगामी फिल्म रैंबों के फर्स्ट लुक को शेयर किया है.
इस फिल्म को लेकर टाइगर श्रॉफ का कहना है कि वह बचपन से ही मार्शल आर्टिस्ट और फिल्मों का शौकीन हैं, उन्होंने कहा कि मैं इस फिल्म को पाकर बेहद खुश हूं. मैं सिलवेस्टर को कभी रिप्लेस नहीं कर सकता लेकिन ये कुछ ऐसा है जिसकी तैयारी मैं बचपन से ही कर रहा था.
बता दें कि ‘रैंबो’ डेविड मॉरेल के नॉवल ‘फर्स्ट ब्लड’ पर आधारित हॉलीवुड फिल्मों की सीरीज है जिसमें एक्टर सिलवेस्टर स्टैलोन जॉन रैंबो के किरदार में नजर आए थे.