Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • खुशखबरी! लीजा हेडन बनीं मां, शेयर की बेटे जैक की ये Cute तस्वीर…

खुशखबरी! लीजा हेडन बनीं मां, शेयर की बेटे जैक की ये Cute तस्वीर…

बॉलीवुड की 'एल्कोहॉलिक गर्ल' लीजा हेडन पिछले काफी दिनों से अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में हैं. अब लीजा हेडन मां बन गई हैं और उन्होंने एक क्यूट बेबी बॉय को जन्म दे दिया है.

Advertisement
  • May 20, 2017 5:15 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड की ‘एल्कोहॉलिक गर्ल’ लीजा हेडन पिछले काफी दिनों से अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में हैं. अब लीजा हेडन मां बन गई हैं और उन्होंने एक क्यूट बेबी बॉय को जन्म दे दिया है.
 
जी हां पिछले काफी दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को एंजॉय कर रही लीजा अब मां बन गई हैं. उन्होंने 17 मई को एक लड़के को जन्म दिया है. लीजा अपने मां बनने की खुशखबरी खुद अपने फैन्स के साथ सांझा की है.
 
दरअसल, लीजा हेडन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने न्यू बोर्न क्यूट बेबी बॉय की तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में उनके साथ उनके पति डिनो लालवानी भी नजर आ रहे हैं.
 
तस्वीर में लीजा और उनके पति डिनो लालवानी दोनों ही काफी कुश नजर आ रहे हैं. खास बात यह है कि दोनों ने अपने इस क्यूट से बेटे का नाम भी रख दिया है. उनके इस न्यू बॉर्न बेबी का नाम है जैक लालवानी.
 

Zack Lalvani born 17th May 2017

A post shared by Lisa Haydon (@lisahaydon) on

बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में ही लीजा ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड डिनो लालवानी से शादी की थी. लीजा ने बॉलीवुड में सोनम कपूर की फिल्म ‘आयशा’ से डेब्यू किया था. इसके बाद लीजा हेडन क्वीन, हाउसफुल 3, ऐ दिल है मुश्किल, द शौकीन्स जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. 

Tags

Advertisement