बिग बॉस के ‘लविंग बर्ड’ प्रिंस और युविका की म्यूजिक वीडियो रिलीज
बिग बॉस के ‘लविंग बर्ड’ प्रिंस और युविका की म्यूजिक वीडियो रिलीज
रियालिटी शो बिग बॉस सीजन-9 जीतने वाले प्रिंस नरुला और बिग बॉस की ही प्रतियोगी युविका चौधरी की अफेयर के किस्से पिछले काफी समय से चर्चा में थे. इसी बीच दोनों एक साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आ रहे हैं जिसका नाम है हैलो. खास बात ये है कि इस गाने में इन दोनों ने ना सिर्फ एक्टिंग की है बल्कि गाना भी गाया है.
May 19, 2017 12:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: रियालिटी शो बिग बॉस सीजन-9 जीतने वाले प्रिंस नरुला और बिग बॉस की ही प्रतियोगी युविका चौधरी की अफेयर के किस्से पिछले काफी समय से चर्चा में थे. इसी बीच दोनों एक साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आ रहे हैं जिसका नाम है हैलो. खास बात ये है कि इस गाने में इन दोनों ने ना सिर्फ एक्टिंग की है बल्कि गाना भी गाया है.
युविका चौधरी के मुताबिक जब पहली बार प्रिंस ने उन्हें म्यूजिक वीडियो में गाने के लिए बोला तो उन्हें लगा कि वो मजाक कर रहा है लेकिन अब जबकि गाना बन गया है और दोस्तों की तरफ से सराहना हो रही तो तो निश्चित तौर पर अच्छा लग रहा है.
प्रिंस नरुला ने वीडियो शूट की बात शेयर करते हुए कहा कि मैंने गाना लिखा था और मुझे गाने के लिए एक लड़की की आवाज चाहिए. इस बीच मैं युविका से मिला और उनसे दो लाइन गाने को कहा और मुझे लगा कि युविका का आवाज वीडियो के लिए बिलकुल सही है.
उन्होंने ये भी कहा कि फिलहाल मैं पंजाबी फिल्मों में हीरो बनना चाहता हूं और फिर बॉलीवुड में कदम रखना चाहता हूं. यहां से तो सिर्फ शुरूआत है.