Categories: मनोरंजन

Movie Review: बेहतरीन फिल्म है हिंदी मीडियम, कमजोर क्लाइमेक्स उतार सकता है पटरी से

नई दिल्ली: जब हिंदी मीडियम फिल्म के प्रोमोज आए थे तो लोगों को अंदाजा था कि फिल्म की स्टोरी क्या है? फिल्म नर्सरी एडमीशन की मारामारी को लेकर बनी है, फिल्म भारत और इंडिया के बीच अंग्रेजियत के वायरस पर सवाल उठाएगी आदि. अगर इंतजार था तो बस ये जानने का कि क्लाइमेक्स कैसा होगा, सींस कैसे प्लान किए गए होंगे और क्या स्कूल एडमीशन की समस्या का समाधान कुछ मुन्ना भाई टाइप का होगा, जिसकी लोग चर्चा करें.
हिंदी मीडियम देखकर जो जवाब मिले, उससे हिंदी मीडियम पास तो हो गई, लेकिन उससे थ्री ईडियट या मुन्ना भाई जैसी करामात की उम्मीद ना करें, ये दोनों ही फिल्में देश के एजुकेशन सिस्टम पर सवाल उठाती हैं और अब हिंदी मीडियम भी. कहानी है चांदनी चौक में फैशन शोरुम चलाने वाले राज बत्रा (इरफान खान) की, जो बड़े फैशन डिजाइनर्स के कपड़ों की ऑरिजनल कॉपी बेचता है, और हर हाल में अपनी बचपन की मोहब्बत और अब वीबी मीता (सबा कमर) को खुश करने में लगा रहता है.
मीता उसके मुकाबले थोड़ी अपमार्केट है, लेकिन राज पर फिदा है. मीता अपनी बेटी को दिल्ली के टॉप स्कूल में पढ़ाना चाहती है, इसके लिए वो चांदनी चौक से बसंत बिहार में शिफ्ट हो जाती है, कंसलटेंसी सर्विसेज तक लेती है, लेकिन कामयाब नहीं होती क्योंकि कोई भी दुकानदार की बेटी का एडमीशन नहीं लेना चाहता, नेताओं से मदद मांगने के वाबजूद.
तब इरफान एडमीशन गैंग के बहकावे में आकर गरीब कोटे में बच्ची का फॉर्म भर देता है और जांच के डर से पूरा परिवार गरीब बनकर एक गरीब गली में जाकर रहना शुरू कर देता है. चैकिंग के बाद उनकी बेटी का तो एडमीशन हो जाता है, लेकिन उनको मदद करने वाले प्रकाश (दीपक डोबरियाल) के बेटे का नहीं, और यहीं से कहानी एक नया मोड लेती है.
एक्टिंग की बात करें तो इरफान, सबा कमर और दीपक डोबरियाल ने कमाल कर दिया है, सबा के रूप में आपको पाकिस्तान की पहली ऐसी एक्ट्रेस मिलेगी जो वाकई में पसंद आएगी. उसने एक देसी अपमार्केट नखरे वाली वीबी और आज के जमाने की युवा मां के तौर पर बेहतरीन एक्टिंग की है. इरफान हमेशा की तरह लाजवाब हैं और दिलचस्प बात ये है कि दोनों के ही हिस्से में काफी चुटीले डायलॉग आए हैं, डायलॉग राइटर ने लगता है हिंदी और अंग्रेजी को लेकर ढेर सारे लतीफे भी पढ़ डाले हैं.
एक सीन था जिसमें मां बच्ची को पकड़कर खींचते हुए ले जा रही है, तो बच्ची बोलती है मां दुख रहा है, मां गुस्से में बोलती है- आज से तुम सब कुछ अंग्रेजी में बोलोगी, तो फौरन बच्ची दुखी होते हुए कहती है-मां इट्स हर्टिंग… आपको ऐसे कई जोक सींस के तौर पर मिलेंगे.
तो कहीं-कहीं पूरी अंग्रेजियत पर बड़ा वाला कमेंट भी- जैसे सबा बोलती है- हमारे देश में अंग्रेजी भाषा नहीं है क्लास है और इस क्लास में घुसने का रास्ता इंगलिश मीडियम स्कूल से जाता है. मजाक और व्यंग्य में काफी कुछ कहती है ये फिल्म. हालांकि नेहा धुपिया, अमृता सिंह और संजय सूरी का थोड़ा बेहतर इस्तेमाल हो सकता था.
लेकिन एडमीशन से जुड़ी सारी दिक्कतें, गरीब-अमीर, हिंदी-अंग्रेजी सब कुछ समेटने के चक्कर में एक साथ कई लाइफ दिखानी पड़ीं चांदनी चौक की भी, बसंत बिहार की भी और भारत नगर की भी, जिनमें कई सींस आपको गैर जरूरी लगेंगे. प्यार के साइड इफैक्ट्स और शादी के साइड इफैक्ट्स जैसी फिल्में बना चुके साकेत चौधरी ने अपना व्यंग्यात्मक लहजा बरकरार रखा है, लेकिन क्लाइमेक्स थोड़ा और बेहतर हो सकता था.
वो फिल्म का आखिरी हिस्सा होता है, जिसके जरिए लोग फिल्म का सार अपने साथ ले जाते हैं, वो उतना बेहतर नहीं बन पडा. रईस जैसी फिल्में इसीलिए ज्यादा नहीं चल पाईं. अगर हिंदी मीडियम थोड़ा भी पिछड़ती है तो उसके लिए केवल कमजोर क्लाइमेक्स और कुछ गैर जरूरी सींस जिम्मेदार होंगे. फिर भी वो परिवार के साथ हंसते हुए देखने लायक मूवी है, पैसे वसूल मूवी है.
admin

Recent Posts

300 फीट गहरी खाई में फंसी 9 जिंदगियां, 100 फीट भरा पानी, रेस्क्यू करने पहुंची नेवी

असम के दीमा हसाओ जिले में कोयला खदान में फंसे 9 मजदूरों को बचाने के…

5 minutes ago

128 मौतें, 800000 बेघर, तिब्बत में भूकंप के खौफनाक मंजर का जिम्मेदार कौन?

भूकंप प्रभावित लोगों को बचाने के लिए चीन की स्टेट काउंसिल ने भूकंप प्रभावित शहर…

30 minutes ago

फिल्म Emergency के सीन काटने पर कंगना रनौत भड़की, कहा- मज़ाक बनाने…

कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' जल्द ही बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है।…

42 minutes ago

मिल गया AI इंजीनियर अतुल सुभाष के जिगर का टुकड़ा! निकिता ने यहां छुपाया था 4 साल का बेटा

सत्ययुग दर्शन विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि अतुल का चार…

48 minutes ago

आश्रम के बाथरूम में लड़की ने कर डाला कांड, तबीयत बिगड़ने पर खुला बड़ा राज, डर के चलते कर दी एक और गलती

छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक…

57 minutes ago

ISRO: कौन हैं वी. नारायणन जो 14 जनवरी से संभालेंगे ISRO चीफ का पद

वरिष्ठ अंतरिक्ष वैज्ञानिक और क्रायोजेनिक इंजन विशेषज्ञ वी. नारायण को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो)…

1 hour ago