मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने ये कबूल किया है कि वो स्कूल के जमाने में साथ पढ़ने वाले एक लड़के की फुल गर्लफ्रेंड बनना चाहती थीं पर वो चौथाई गर्लफ्रेंड भी नहीं बन सकीं क्योंकि वो कभी भी ब्लैंक कॉल मारने से आगे ही नहीं बढ़ पाईं.
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की लीडिंग वेबसाइट
बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम को 19 मई को रिलीज हो रही अपनी फिल्म ‘हॉफ गर्लफ्रेंड’ के प्रोमोशन के लिए दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में श्रद्धा ने बताया कि स्कूल के दिनों में उनका दिल एक लड़के पर आ गया था पर उनमें इतनी साहस नहीं हुई कि वो जाकर उससे ये बात कह सकें.
श्रद्धा ने कहा कि वो स्कूल के उस दोस्त की फुल गर्लफ्रेंड बनना चाहतीं थीं पर उसके फोन पर बस ब्लैंक कॉल मारकर रह जाती थीं. उन्होंने बताया कि कभी वो लड़का और कभी उसकी मां फोन उठाती थीं और वो बस लड़के की आवाज सुनकर ही संतोष कर लेती थीं. उन्होंने माना कि उस लड़के से सीधे प्यार का इजहार करने की ताकत वो नहीं जुटा सकीं.
इसी इंटरव्यू में उनके साथ बैठे अर्जुन कपूर ने भी अपने पढ़ाई-लिखाई के दिन की कहानी सुनाई जब एक लड़की को लेकर वो काफी सीरियस हो गए थे. अर्जुन ने बताया कि करीब तीन-चार महीने दोनों ने काफी समय साथ बिताया, साथ घूमे और वो उस लड़की के बर्थडे का इंतजार कर रहे थे जिस दिन वो प्रोपोज करते.
अर्जुन के मुताबिक बर्थडे के दिन वो पूरी तैयारी से पार्टी के लिए गए जहां वो लड़की एक दूसरे लड़के साथ उनकी तरफ आ रही थी और वो मन ही मन सोच रहे थे कि शायद ये लड़की का भाई है जिससे वो उन्हें मिलाने आ रही हैं. लेकिन, लड़की ने आते ही अर्जुन से उस लड़के का परिचय ये कहकर कराया कि ये उसका ब्वॉयफ्रेंड है. अर्जुन की वो कहानी वहीं खत्म हो गई.