Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘बाहुबली 2’ के इन धांसू डायलॉग्स ने ही राजामौली की फिल्म को बना दिया ‘सुपर ब्लॉकबस्टर’

‘बाहुबली 2’ के इन धांसू डायलॉग्स ने ही राजामौली की फिल्म को बना दिया ‘सुपर ब्लॉकबस्टर’

बाहुबली 2 इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है. रिलीज के इतने दिनों के बाद भी ये फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. बाहुबली फिल्म हर एंगल से अब तक की सबसे हिट मूवी साबित हुई है. एक्टिंग से लेकर संवाद अदायगी तक में इस फिल्म का कोई सानी नहीं. इस फिल्म की सफलता के जितने भी मापदंड रहें, उनमें से इस फिल्म के डायलॉग भी शामिल हैं.

Advertisement
  • May 18, 2017 3:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: बाहुबली 2 इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है. रिलीज के इतने दिनों के बाद भी ये फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. बाहुबली फिल्म हर एंगल से अब तक की सबसे हिट मूवी साबित हुई है. एक्टिंग से लेकर संवाद अदायगी तक में इस फिल्म का कोई सानी नहीं. इस फिल्म की सफलता के जितने भी मापदंड रहें, उनमें से इस फिल्म के डायलॉग भी शामिल हैं.

दरअसल, बाहुबली सिनेमा का जब जिक्र होगा, इस फिल्म के डायलॉग को हमेशा याद किया जाएगा. सच कहूं तो बाहुबली 2 को ही नहीं, बल्कि इसके डायलॉग को भी सदियों तक याद किया जाएगा. फिल्म के डायलॉग ने लोगों पर ऐसी छाप छोड़ी है कि हर कोई के मुंह से बस इसके डायलॉग ही सुनने को मिल रहे हैं.
 
ये हैं बाहुबली 2 के बेस्ट डायलॉग्स
 
1. महिला की इज्जत पर हाथ डालने वाले की ऊंगलियां नहीं सिर काटना चाहिए.
 
2. अमरेंद्र बा​हुबली यानि मैं माहिष्मति की असंख्य प्रजा और उनके धर्म, मान और प्राण की रक्षा करूंगा और लिए मुझे अपने प्राणों की आहूति भी देनी पड़े, तो मैं पीछे नहीं हटूंगा. राजमाता शिवगामी देवी को साक्षी मानकर मैं ये शपथ लेता हूं.
 
3. समय हर कायर को शूरवीर बनने को मौका देता है. आज साबित कर दो अपने आपको. 
 
4. जब तक तुम मेरे साथ हो मामा, मुझे मारने वाला पैदा नहीं हुआ मामा.
 
5. हर क्षत्रिय महिला को अपना पति चुनने का अधिकार है आप बिना मेरी सहमति के मेरा वर नहीं चुन सकती हैं.
 
6. ये हाथ किसी योद्धा का ही हो सकता है. एक क्षत्रिय कन्या इसे पहचानने में भूल नहीं कर सकती है.

Tags

Advertisement