नई दिल्ली: ‘बाहुबली 2’ इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है. रिलीज के इतने दिनों के बाद भी इसका क्रेज खत्म नहीं हो रहा है. अब तो इस फिल्म के पैरोडी भी बनने लगे हैं. बाहुबली को अलग-अलग तरीके से प्रस्तुत कर यूट्यूब पर ट्रेंड कराया जा रहा है. यही कारण है कि यूट्यूब पर बाहुबली 2 इन राजस्थानी भी ट्रेंड कर रहा है.
बाहुबली 2 अगर देख ली तो आपको उस फिल्म का एक सीन जरूर याद होगा, जिसमें बाहुबली देवसेना से कहते हैं कि महिला की इज्जत पर हाथ डालने वाले की ऊंगलियां नहीं सिर काटना चाहिए. जी हां, उसी सीन को एक अलग अंदाज में प्रस्तुत किया गया है ‘बाहुबली 2 इन राजस्थानी’ में.
ये वीडियो पूरी तरह से राजस्थानी भाषा में है, मगर आप जरा गौर से इसे देखेंगे, तो आपको पूरा माजरा समझ में आ जाएगा. वीडियो इतना मजेदार है कि आप हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाएंगे. इसमें तीन-चार किरदार दिख रहे हैं, जो बाहुबली के उस सीन को अनोखे अंदाज में प्रस्तुत करते हैं.
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस वीडियो में एक महिला के सामने से भोजन की थाली छीन लेने के कारण एक लड़का छीनने वाले की उंगलियां काट देता है. जब ये बात प्रधान के पास आती है, तो प्रधान कहता है, जो महिला के सामने से थाली छीने, उसकी उंगलियां नहीं बल्कि सिर काटते हैं. उसके बाद फिर आगे जो होता है, वो तो आपको और हैरान कर देगा.
देखें ये वीडियो-