नई दिल्ली: बाहुबली 2 सिनेमाघरों में तहलका मचा रही है. इस फिल्म की धूम चारों तरफ है. आज हर लोगों पर सिर्फ बाहुबली का ही खुमार है. फिल्म इतिहास में शायद ये पहली बार होगा कि किसी फिल्म के साउथ इंडियन एक्टर्स इतने ज्यादा पॉपुलर हुए हों. ये फिल्म सिर्फ बाहुबली के किरदार और प्रभास की वजह से ही इतनी बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित नहीं हुई है. बल्कि इस फिल्म के सभी किरदारों बाहुबली, कटप्पा, अवंतिका, शिवगामी देवी, भल्लाल देव का रोल करने वाले इन एक्टर्स की वजह से भी आज सबसे बड़ी फिल्म बन पाई है.
आज हम आपको बाहुबली फिल्म के मुख्य किरदारों के रियल लाइफ के बारे में बताने जा रहा हैं. सच कहूं तो उनके रियल लाइफ के बारे में जानकर आप काफी रोमांचित हो उठेंगे. इस फिल्म के एक्टर्स और उनके परिवार के साथ की बेहतरीन तस्वीरें शायद आपको कहीं और देखने को नहीं मिलेंगी.
नसर – बिज्जलदेव: नसर साउथ इंडियन फिल्मों के काफी पुराने एक्टर रहे हैं. बाहुबली में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से इन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया. यहां नसार देव की कुछ अनदेखी तस्वीरें हैं.
सत्यराज – कटप्पा : बाहुबली फिल्म शायद कटप्पा के बिना अधूरी लगती. इस रोल को सत्यराज ने जीवंत कर दिया. सत्यराज साउथ सिनेमा में विलेन का रोल खूब कर चुके हैं.
राम्या कृष्णा – शिवगामी देवी : राम्या कृष्णा सिर्फ साउथ इंडियन फिल्मों में ही नहीं, बल्कि हिंदी में भी अपना जलवा बिखेर चुकी हैं. ये हैं उनके परिवार के साथ की अनदेखी तस्वीर.
अनुष्का शेट्टी – महारानी देवसेना : अनुष्का शेट्टी साउथ इंडियन फिल्मों की काफी फेमस हिरोइन रही हैं. इस बाहुबली में उन्होंने अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया था.
तमन्ना भाटिया – अवंतिका : तमन्ना साउथ इंडियन फिल्मों की काफी पॉपुलर चेहरा रही हैं. इन्होंने हिंदी कई सारी हिंदी फिल्में भी की हैं. बाहुबली के फर्स्ट पार्ट में उन्होंने अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया था.
राणा दुग्गुबत्ती – भल्लालदेव: बाहुबली में जब-जब प्रभास को याद किया जाएगा, तब-तब भल्लाल देव के रूप में दुग्गुबति को याद किया जाएगा. इन्होंने अपने बेहतरीन एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया.
प्रभास – बाहुबली : ऐसा नहीं है कि बाहुबली फिल्म से पहले प्रभास को कोई नहीं जानता था. वो तेलगु के बड़े स्टार रहे हैं. मगर इस फिल्म के बाद उन्हें पूरी दुनिया जान गई है.
अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी, तो इसे जरूर शेयर करें…