Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘रईस’ शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान की रईसी देखकर आपका सिर चकराने लगेगा

‘रईस’ शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान की रईसी देखकर आपका सिर चकराने लगेगा

बॉलीवुड के 'रईस' शाहरुख़ खान के बड़े बेटे आर्यन खान की रईसी भी किसी से कम नहीं है. शौक के मामले में तो वे अपने पिता से भी शायद आगे निकल जाएं. आर्यन खान हाल ही में अबराम को लेकर चर्चा में रहे हैं. हालांकि, वो अपने शौक और रईसी के कारण भी समाचार की सुर्खियां बनते रहे हैं. मगर आप आर्यन के बारे में ऐसी बहुत सी बातें हैं, जो नहीं जानते हैं.

Advertisement
  • May 18, 2017 12:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: बॉलीवुड के ‘रईस’ शाहरुख़ खान के बड़े बेटे आर्यन खान की रईसी भी किसी से कम नहीं है. शौक के मामले में तो वे अपने पिता से भी शायद आगे निकल जाएं. आर्यन खान हाल ही में अबराम को लेकर चर्चा में रहे हैं. हालांकि, वो अपने शौक और रईसी के कारण भी समाचार की सुर्खियां बनते रहे हैं. मगर आप आर्यन के बारे में ऐसी बहुत सी बातें हैं, जो नहीं जानते हैं.

अगर आप सिर्फ ये जानते हैं कि आर्यन खान सिर्फ अय्याशी ही करते रहते हैं, तो आप गलत हैं. शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान काफी टैलेंटेड हैं. पढ़ाई में भी वो काफी आगे रहे हैं. आर्यन की पढ़ाई लंदन में हुई है और वो वहीं अपने घर में रहते हैं. 
 
 
आर्यन बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों में भी दिख चुके हैं. वो कभी खुशी कभी गम फिल्म में यंग शाहरुख खान की भूमिका में भी दिख चुके हैं. साथ ही वो कभी अलविदा न कहना में भी नजर आ चुके हैं. हालांकि, उनकी लाइफस्टाइल के बारे में बहुत कम ही लोगों को पता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि आर्यन मंहगी कारों के बड़े शौकीन हैं. उनके पास ऐसी-ऐसी कारें हैं, जिसका अंदाजा भी आप नहीं लगा सकते हैं.  
 
 
आर्यन के पिता शाहरुख खाने के पास 600 मिलियन डॉलर की संपत्ति है. शाहरुख के घर का नाम मन्नत है और आर्यण लंदन के घर में रहते हैं. इतना ही नहीं बिजनेस की दुनिया में भी शाहरुख खान दबदबा है. शाहरुख की दुबई और मुंबई में कई सारी संपत्तियां हैं. मगर ऐसा नहीं है कि आर्यन के पास कुछ भी नहीं है.
 
आर्यण के पास फेरारी की लेटेस्टे स्पोर्ट्स कार है. जी हां आर्यण के पास फेरारी 458 कार है जिसकी कीमत 3.88 करोड रुपये है. इतना ही नहीं, उनके पास BMW j8 भी है, जिसकी कीमत 3 करोड़ है. बताया जाता है कि वे मंहगी और स्टाइलिश कारों के बड़े शौकीन हैं. 
 
 
मगर ऐसा भी नहीं है कि आर्यन सिर्फ अपने शौक में ही व्यस्त रहते हैं. बता दें कि आर्यन ताइक्वॉन्डो में भी काफी अव्वल हैं. ताइक्वॉन्डो तो उनकी आदत है. साल 2010 में उन्होंने महाराष्ट्र ताइक्वॉन्डो चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था. साथ ही वो मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट धारी हैं. 
 

Tags

Advertisement