May 18, 2017 11:59 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: प्रसार भारती बोर्ड की पार्ट टाइम मेंबर एक्ट्रेस काजोल को बड़ा झटका लग सकता है. लगातार चार बार से बैठक में शामिल नहीं होने के कारण प्रसार भारती काजोल को बाहर का रास्ता दिखाने पर विचार कर रहा है.
काजोल को 2016 में फरवरी में पार्ट टाइम मेंबर नियुक्त किया गया था. लेकिन बोर्ड की पिछली चार बैठकों में वो बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहीं. बोर्ड के नियम के मुताबिक कोई भी मेंबर लगातार तीन बैठकों में अनुपस्थित पाया गया तो उसके खिलाफ बोर्ड जरूरी फैसला ले सकता है.
कोई भी सदस्य अगर बैठक में शामिल नहीं हो रहा है या वो छुट्टी पर है तो उसे इसकी जानकारी बोर्ड के चेयरमैन को देनी होती है, लेकिन काजोल बिना किसी सूचना के बैठक से गायब रहीं. इस संबंध में काजोल के प्रवक्ता ने हिन्दुस्तान टाइम्स से बात करते हुए बताया कि काजोल पारिवारिक कारणों से तीन बैठकों में हिस्सा नहीं ले पाईं.
जबकि उससे पहले की बैठकों में काजोल शामिल हुई थीं. बता दें कि प्रसार भारती को ब्रॉडकास्टिंग कारपोरेशन ऑफ इंडिया के नाम से भी जाना जाता है. प्रसार भारती एक सार्वजनिक प्रसारण संस्था है. इसमें मुख्य रूप से दूरदर्शन और आकाशवाणी शामिल हैं.