Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • PHOTO: आराध्या का यह पोज याद दिलाता है दादा अमिताभ का ‘आईं… ‘ वाला खास डायलॉग

PHOTO: आराध्या का यह पोज याद दिलाता है दादा अमिताभ का ‘आईं… ‘ वाला खास डायलॉग

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2017 के लिए बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकार ऐश्वर्या राय भी रवाना हो चुकी हैं. इस दौरान ऐश को उनकी बेटी आराध्या के साथ एयरपोर्ट पर कैप्चर किया गया. कैमरे को देख आराध्या ने कई क्यूट पोज और एक्प्रेशन दिए.

Advertisement
  • May 18, 2017 10:05 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2017 के लिए बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकार ऐश्वर्या राय भी रवाना हो चुकी हैं. इस दौरान ऐश को उनकी बेटी आराध्या के साथ एयरपोर्ट पर कैप्चर किया गया. कैमरे को देख आराध्या ने कई क्यूट पोज और एक्प्रेशन दिए.
 
आराध्या ने मॉमी ऐश्वर्या की तरह कई पोज दिए. इसके साथ ही अपने दादा अमिताभ बच्चन के हाईं…वाला पोज देते भी नजर आईं.  
 
ब्लू और व्हाइट कलर की फ्रॉक में 5 वर्षीय आराध्या काफी क्यूट लग रही थी. एयरपोर्ट पर ऐशवर्या के साथ अभिषेक बच्चन भी नजर आए. वो दोनों को छोड़ने आए थे. 
 
 
कांस में ऐश्वर्या कॉस्मेटिक ब्रांड लॉरियल को प्रिजेंट करेंगी और वो 19 और 20 मई को कान के रेड कार्पेट पर नजर आएंगी. कांस फिल्म फेस्टिवल में यह ऐश का 16वां साल होगा.  इसके रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या के साथ-साथ दीपिका पादुकोण और सोनम कपूर भी नजर आएंगी.
 
 
बता दें, पिछले साल ऐश्वर्या ने अपनी फिल्म ‘सरबजीत’ को कान में पेश किया था. ऐश ने रेड कारपेट पर पर्पल लिपस्टिक की वजह से उन्होंने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं.
 
 
 
वहीं कांस फिल्म फेस्ट में दीपिका पादुकोण पहले ही जलवा बिखेर चुकी हैं. पहले दिन दीपिका पर्पल नेट गाउन में इतनी खूबसूरत लग रही थीं कि किसी की नजर उनसे हट ही नहीं रही थी. उन्होंने गाउन के साथ सिंपल ज्वेलरी पहन रखी थी. दीपिका की कांस की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.

Tags

Advertisement