Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Varun Dhawan Live Perfomance On Republic Day: रिपब्लिक डे पर वरुण धवन ने बाघा बार्डर पर जवानों के साथ किया लाइव परफॉर्मेंस

Varun Dhawan Live Perfomance On Republic Day: रिपब्लिक डे पर वरुण धवन ने बाघा बार्डर पर जवानों के साथ किया लाइव परफॉर्मेंस

Varun Dhawan Live Performence on Republic day: वरुण धवन ने देश के जवानों के साथ वाघा बार्डर पर लाइव परफॉर्मेंस देकर गणतंत्र दिवस को सेलीब्रेट किया.दरअसल, यह उनकी अपकमिंग फिल्म एबीसीडी 3 का ही सीन था. वरुण 22 जनवरी से अमृतसर में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. उनका शूटिंग 28 जनवरी तक चलेगी

Advertisement
  • January 26, 2019 8:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. रिपब्लिक डे के मौके पर वरुण धवन ने देश के जवानों के साथ वाघा बार्डर पर लाइव परफॉर्मेंस देकर गणतंत्र दिवस को सेलीब्रेट किया. दरअसल, यह उनकी अपकमिंग फिल्म एबीसीडी 3 का हिस्सा भी था. वरुण अपनी फिल्म में वाघा बॉर्डर का सीन दिखाना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने 26 जनवरी के मौके पर लाइव शूटिंग की. फिल्म में एक डांस सीक्वल है जिसका शूट वाघा बॉर्डर पर किया गया. खबरों की मानें तो इस लाइव डांस परफॉर्मेंस की सारी तैयारियां काफी पहले ही कर ली गई थी. बता दें वरुण लाइव डांस परफॉर्मेंस से पहले स्वर्ण मंदिर में जाकर माथा टेका.

बता दें  वरुण अपनी फिल्म के एक और गाने का शूटिंग भी पंजाब में ही पूरा करेंगे. इस गाने में पंजाबी एकट्रेस सोनम बवेजा और दलजीत दोसांझ स्पेशल गेस्ट एपीयरेंस देते नजर आएंगे . जानकारी के मुताबिक वरुण अमृतसर में 22 जनवरी से अमृतसर में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. उनकी शूटिंग 28 जनवरी तक चलेगी. वरुण धवन ने अपने डांस परफॉर्मेंस की तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में शेयर किया. उन्होंने अपने फोटो के कैप्शन में लिखा कि ये मरे लिए बहुत गर्भ की बात है कि वाघा बॉर्डर पर डांस परफॉर्मेंस का मौका मिला.

गौरतलब है कि वरुण की पिछले साल आई फिल्म सुई धागा को काफी पसंद किया गया. फिलहाल वरुण धवन, कलंक को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म की स्टार कास्ट में आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त और कुणाल खेमू शामिल हैं. फिल्म का निर्देशन अभिषेक वर्मन कर रहे हैं. फिल्म 19 अप्रैल, 2019 को रिलीज की जाएगी.

Varun Dhawan Alia Bhatt Photo: वरुण धवन के साथ कियारा आडवाणी और आलिया भट्ट की इस फोटो देख फैंस पूछ पड़े ये सवाल

Varun Dhawan Remo D’souza ABCD 3 Video Photos: वरुण धवन ने पंजाब में ABCD3 की शूटिंग शुरू करने से पहले गोल्डन टेंपल में टेका मत्था, फोटो वीडियो वायरल

Tags

Advertisement