मुंबई: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की एक्टिंग की पूरी दूनिया दीवानी है. शाहरुख खान को आपने कई जगह फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते हुए भी सुना होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं इतनी अच्छी अंग्रेजी में बात करने वाले शाहरुख के इंग्लिश में कितने नंबर थे.
यह बात को सभी जानते हैं कि शाहरुख खान दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज से ग्रेजुएट हैं. लेकिन यह बात बहुत ही कम लोग जानते हैं कि उनके 12 वीं क्लास में कितने मार्क्स थे.
दरअसल, शाहरुख खान ने हंसराज कॉलेज में एडमिशन लेते हुए जो फॉर्म भरा था. इनदिनों शाहरुख का वही एडमिसन फॉर्म सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस एडमिशन फॉर्म में शाहरुख खान के मार्क्स भी लिखे हैं. शाहरुख के इस फॉर्म में एडमिशन के लिए बेस्ट ऑफ फोर सब्जेक्ट के मार्क्स लिखे हैं. जिसमें इलैक्ट्रिकल, मैथ्स, फिजिक्स और इंग्लिश के मार्क्स भरे हैं.
इस फॉर्म पर लिखे गए सभी सब्जेक्ट में तो शाहरुख खान के तो अच्छे मार्क्स हैं. लेकिन इसमें से उनके अंग्रेजी के नंबर सुनकर आप चौंक जाएंगे. फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने वाले शाहरुख खान को 12 वीं क्लास में अग्रेंजी में सिर्फ 51 नंबर ही मिले थे. वहीं इस फॉर्म में इलैक्ट्रिकल में सर्वाधिक 92 मार्क्स और मैक्स एवं फिजिक्स में 78-78 मार्क्स मिलने की बात कही गई है.