Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: कैटरीना ने ली कुकिंग क्लास ‘मिनी ट्रक’ में एंट्री, बनाए लजीज पकवान

Video: कैटरीना ने ली कुकिंग क्लास ‘मिनी ट्रक’ में एंट्री, बनाए लजीज पकवान

एक्स वीजे, मशहूर टीवी शो होस्ट और फिल्म मेकर की पत्नी मिनी माथुर काफी लंबे वक्त के बाद टीवी पर फूड सीरीज (कूकरी शो) से वापसी कर रही हैं. इस इस शो में मिनी के सेलिब्रिटी दोस्त एक वैन में अपनी पसंद के व्यंजन पकाते हुए नजर आएंगे. शो की पहली गेस्ट उनकी बेस्ट फ्रेंड कैटरीना कैफ बनीं.

Advertisement
  • May 18, 2017 9:18 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: एक्स वीजे, मशहूर टीवी शो होस्ट और फिल्म मेकर की पत्नी मिनी माथुर काफी लंबे वक्त के बाद टीवी पर फूड सीरीज (कूकरी शो) से वापसी कर रही हैं. इस इस शो में मिनी के सेलिब्रिटी दोस्त एक वैन में अपनी पसंद के व्यंजन पकाते हुए नजर आएंगे. शो की पहली गेस्ट उनकी बेस्ट फ्रेंड कैटरीना कैफ बनीं.
 
एपिसोड की शुरुआत में कैटरीना बोलती हैं कि जब भी वो मिनी के घर जाती हैं वो आधे घंटे में मेरी पसंद ध्यान में रखते हुए कुछ अच्छा बना कर ले आती हैं. उसके बाद मिनी कहती हैं कि मुझे कुकिंग का शौक हमेशा से था यहां तक ट्रेवल भी खाने के लिए करती हूं. सबसे अहम बात कि मैं रेसिपी बनाने के पीछे की कहानी से प्यार करती हूं. मैं और भी बहुत कुछ सीखना चाहती हूं.
 
इसके अलावा शो में रेसिपी की बात करें तो शो में कैटरीना पहले चीज डोसा बनाने वाली थी लेकिन मिनी ने कहा कि वो इससे बेहतर भी कुछ बना सकती हैं. उसके बाद दोनों ने कैट का फेवरेट पैनकैक्स बनाने का फैसला लिया.
 
मिनी एक फूड सीरीज (कूकरी शो) को होस्ट करेंगी जिसका नाम ‘द मिनी ट्रक’ रखा गया है. सूत्रों के मुताबिक मिनी के पति कबीर खान के साथ कई फिल्मों में काम करने के बाद कैट की बॉन्डिंग मिनी से भी काफी अच्छी हो गई है. इस शो में न सिर्फ कैट, बल्कि उनके अलावा बॉलीवुड के कई सितारे नजर आएंगे.
 
कैटरीना के फिल्मी करियर की बात करें तो जल्द ही टाइगर जिंदा है और जग्गा जासूस फिल्म आने वाली हैं. जिसकी शूटिंग चल रही है. टाइगर जिंदा है में कैट सलमान के अपोजिट नजर आएंगी वहीं जग्गा जासूस में रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ नजर आने वाली हैं.
 
 

 

Tags

Advertisement