Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • PHOTO: तुषार कपूर के बेटे के साथ स्मृति ईरानी ने कुछ इस तरह बिताए पल…

PHOTO: तुषार कपूर के बेटे के साथ स्मृति ईरानी ने कुछ इस तरह बिताए पल…

केंद्रीय मंत्री और मशहूर टीवी एक्ट्रेस स्मृति ईरानी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं, इस तस्वीर में स्मृति एक छोटे बच्चे को खिलाती हुई नजर आ रही है.

Advertisement
  • May 18, 2017 6:37 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: केंद्रीय मंत्री और मशहूर टीवी एक्ट्रेस स्मृति ईरानी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं, इस तस्वीर में स्मृति एक छोटे बच्चे को खिलाती हुई नजर आ रही है. 
 
दरअसल, ‘क्योंकि सास बी कभी बहू थी’ की तुलसी यानि स्मृति अपनी पुरानी दोस्त और प्रोड्यूसर एकता कपूर के घर उनके मिलने पहुंची. खास बात यह है कि जो बच्चा स्मृति ईरानी की गोद में नजर आ रहा है वो और कोई नहीं बल्कि एक्टर जितेन्द्र का पोता और तुषार कपूर का बेटा है.
 
जी हां यहां पहुंचकर स्मृति ईरानी ने अपनी पुरानी यादों को फिर से ताजा किया. इसके अलावा यहां पहुंचकर उन्होंने तुषार कपूर के बेटे के साथ वक्त बिताया. 
 

Viva la familia #Repost @ektaravikapoor with @repostapp ・・・ Friends like family!

A post shared by Smriti Irani (@smritiiraniofficial) on

इसके अलावा उन्होंने इन पलों की कुछ तस्वीर सोशल मीडिया पर भी शेयर की है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि ‘परिवार की तरह दोस्‍त’. बता दें कि तुषार कपूर पिछले साल जून में ही सरोगेसी के माध्‍यम से सिंगल पिता बने हैं. तुषार कपूर के बेटे के साथ स्मृति ईरानी की इस तस्वीर को खूब पसंद किया जा रहा है. 

Tags

Advertisement