मुंबई: बॉलीवुड क्वीन कंगना अपनी फिल्म ‘सिमरन’ के टीजर के रिलीज के बाद एक बार फिर से विवाद में घिर गई हैं. जैसे ही इस फिल्म की टीजर रिलीज हुई वैसे ही टीम के अंदर के नया विवाद ने जन्म ले लिया है. आपको जान कर हैरान होगी कि इस फिल्म के राइटर अपूर्व असरानी ने कंगना को झूठी तक कह दिया है.
अब आप सोचेंगे ऐसा क्या हो गया जो फिल्म के राइटर ने इस तरह का कमेंट दे दिया तो आपको बता दें कि कंगना रनौत को अपनी आने वाली फिल्म ‘सिमरन’ की कहानी, डायलॉग और स्क्रीनप्ले में योगदान के लिए क्रेडिट दिया गया है.
एक दिन पहले ही इस फिल्म के राइटर अपूर्व असरानी ने ट्वीट में फिल्म के लिए पूरा क्रेडिट न देने पर नाराजगी जतायी थी. लेकिन अब अपूर्व, कंगना रनौत के इंटरव्यू में बोले गए ‘झूठ’ से भड़क गए हैं. इतना ही नहीं, अपूर्व ने कंगना पर भड़ते हुए फेसबुक पर एक लंबा पोस्ट लिखा है.
फिल्म ‘सिमरन’ के लेखक अपूर्व असरानी ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि उन्हें इस बात से समस्या नहीं है कि फिल्म के पोस्टर में कहानी के लेखन और स्क्रीनप्ले राइटिंग में उनका नाम कंगना के बाद दिया गया है.
दरअसल वह इस बात से आहत हैं कि कंगना अपने कई इंटरव्यू में यह कह रही हैं कि फिल्म के डायरेक्टर हंसल मेहता उनके पास सिर्फ एक लाइन का स्क्रीनप्ले लेकर आए थे. अपूर्व ने लिखा है कि कंगना अपने इंटरव्यू में यह बता रही हैं कि जो कहानी उनके पास आई थी वो एक डार्क थ्रिलर थी और इसे उन्होंने एक लाइट कॉमेडी फिल्म में तब्दील किया है.
‘सिमरन’ एक कॉमेडी-ड्रामा फ़िल्म है जो एक एनआरआई नर्स संदीप कौर की जिंदगी से प्रेरित है. संदीप को पिछले साल बैंक में चोरी करने के आरोप में जेल भेज दिया गया था और ये चोरी संदीप ने बैंक का कर्ज चुकाने के लिए की थी.
बता दें कि अपूर्व असरानी मनोज वाजपेयी अभिनीत ‘अलीगढ़’, ‘सिटीलाइट’, ‘शाहिद’ जैसी फिल्में लिख चुके हैं. अपूर्व ने अपने इस पोस्ट में फिल्म के डायरेक्टर हंसल मेहता को चुनौती देते हुए कहा है कि मैं उम्मीद करता हूं कि मेरे दोस्त हंसल मेहता हिम्मत दिखाएं और या तो मना करें या मेरी कहानी को सपोर्ट करें.