Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ये 5 बॉलीवुड स्टार ‘बाहुबली’ में काम का पहला ऑफर ठुकराने के लिए आज भी रोते हैं

ये 5 बॉलीवुड स्टार ‘बाहुबली’ में काम का पहला ऑफर ठुकराने के लिए आज भी रोते हैं

इंडियन सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म बाहुबली 2 ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. बाहुबली हर दिन एक नए रिकॉर्ड को अपने नाम करती जा रही है. बाहुबली फिल्म ही कुछ ऐसी ही है कि इसका क्रेज दुनिया के हर कोने में देखने को मिल रहा है. बाहुबली में सभी किरदारों को दर्शकों ने खूब सराहा. मगर क्या आप जानते हैं कि बाहुबली में जिन किरदारों ने धमाल मचा दिया, वो पहले बॉलीवुड के किन सेलेब्स को ऑफर किया गया था?

Advertisement
  • May 17, 2017 1:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली:  इंडियन सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म बाहुबली 2 ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. बाहुबली हर दिन एक नए रिकॉर्ड को अपने नाम करती जा रही है. बाहुबली फिल्म ही कुछ ऐसी ही है कि इसका क्रेज दुनिया के हर कोने में देखने को मिल रहा है. बाहुबली में सभी किरदारों को दर्शकों ने खूब सराहा. मगर क्या आप जानते हैं कि बाहुबली में जिन बड़े किरदारों ने धमाल मचा दिया, वो पहले बॉलीवुड के किन सेलेब्स को ऑफर किया गया था?
 
जी हां, आपको ये जानकर हैरानी होगी कि बाहुबली में जिन स्टार्स ने जबरदस्त एक्टिंस से लोगों का दिल जीत लिया, वो निर्देशक-निर्माता की पहली पसंद नहीं थे. बाहुबली फिल्म के ये पांच मुख्य किरदार सबसे पहले बॉलीवुड के इन स्टार्स को ऑफर किया गया था. मगर शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. तो चलिये जानते हैं कि बाहुबली में कौन सा किरदार किस स्टार को ऑफर किया गया था.
 
भल्लाल देव- जॉन अब्राहम
 
बाहुबली में भल्लाल देव के किरदार ने विलेने के रूप में दर्शकों के दिल में जो जगह बनाई है, वो इतनी जल्दी मिटने वाला नहीं. बता दें कि भल्लाल देव के रूप में राना दग्गुबति ने जबरदस्त एक्टिंग से दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा. मगर खबर ये है कि यह किरदार सबसे पहले बॉलीवुड स्टार जॉन अब्राहम को ऑफर किया गया था. मगर जब उन्होंने ये ऑफर ठुकरा दिया, तब जाकर भल्लाल देव के रूप में राना दग्गुबति को लिया गया. 
 
 
अवंतिका- सोनम कपूर
 
बाहुबली के फर्स्ट पार्ट में अवंतिका के रोल को दर्शकों ने खूब सराहा था. आपको जानकर हैरानी होगी कि ये रोल सबसे पहले एक्ट्रेस सोनम कपूर को ऑफर किया गया था. मगर किसी कारणवश सोनम ने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था. तब जाकर इस रोल के लिए फिल्म में तमन्ना भाटिया को लिया गया. हालांकि, बाहुबली 2 में अवंतिका का कोई खास रोल नहीं दिखा.
 
 
शिवगामी देवी- श्री देवी
 
मां के जिस किरदार ने बाहुबली फिल्म को जीवंत कर दिया, वो इस फिल्म के हिट होने की सबसे बड़ी वजह थी. सच कहूं तो बाहुबली की पूरी कहानी शिवगामी देवी के ईर्द-गिर्द ही घुमती है. इस फिल्म में शिवगामी देवी के रूप में राम्या कृष्णा ने एक्टिंग का बेजोड़ नमूना पेश किया है. हालांकि, इस रोल के लिए राम्या निर्माता-निर्देशक की पहली पसंद नहीं थीं. ये रोल सबसे पहले श्री देवी को ऑफर किया गया था, मगर उनके रिजेक्ट करने के बाद ही शिवगामी देवी के किरदार के लिए राम्या कृष्णा को लिया गया.
 
 
देव सेना- नयनतारा 
 
बाहुबली 2 में भला देव सेना के किरदार को कौन भूला सकता है? देव सेना के किरदार ने इस फिल्म को एक अलग मुकाम पर पहुंचा दिया. लेकिन आपको ये जानकर भी हैरानी होगी कि देव सेना के रोल के लिए भी अनुष्का शेट्टी राजामौली की पहली पसंद नहीं थीं. ये रोल सबसे पहले एक्ट्रेस नयनतारा को 
ऑफर किया गया. मगर जब उन्होंने इसमें काम करने से मना कर दिया, तब जाकर अनुष्का को लिया गया. 
 
 
बाहुबली- ऋतिक रोशन
 
बाहुबली फिल्म अगर अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर मूवी साबित हुई है, तो उसकी वजह इस फिल्म का मुख्य किरदार ‘बाहुबली’ ही है. बाहुबली के दोनों सीरिज में एक्टर प्रभास ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया. लेकिन सच कहूं, तो जिस प्रभास को आप इस रोल के लिए फीट मानते हैं, वो भी राजामौली की पहली पसंद नहीं थे. दरअसल, बाहुबली के रोल के लिए सबसे पहले ऋतिक रोशन को चुना गया था. हालांकि, ऋतिक रोशन ने अपनी व्यस्तता के कारण इस रोल को ठुकरा दिया. तब जाकर कहीं इस रोल के लिए प्रभास को चुना गया. 
 
 
हालांकि, ये बातें कितनी सही हैं और कितनी गलत इस बात की पूष्टि नहीं की जा सकती, मगर एक बात तो तय है कि जिस तरह से इस फिल्म ने सफलता हासिल की है, उस हिसाब से सोचा जाए, तो ये सेलेब्स अपने किस्मत को कोस रहे होंगे. भले ही वे इस बात को एक्सेप्ट न करें, मगर उन्हें इस फिल्म में काम न करने का पछतावा तो जीवन भर रहेगा.  
 

Tags

Advertisement