मुंबई: बॉलीवुड को खिलाड़ी अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड मूवी ‘टॉइलट: एक प्रेम कथा’ जल्द ही रिलीज होने वाली है. अक्षय इनदिनों फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं.
अक्षय कुमार को ऐसे ही बॉलीवुड का खिलाड़ी नहीं कहा जाता है. जहां एक ओर पूरा बॉलीवुड अपने-अपने फिल्म के प्रमोशन के लिए टीवी शो और चैनल का रास्ता चुनते हैं. वहीं अक्षय कुमार बहुत ही अलग अंदाज में फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं.
दरअसल, अक्षय कुमार और उनकी को-स्टार भूमि पेडनेकर ने मंगलवार को लवे मिनिस्टर सुरेश प्रभु से दिल्ली में मुलाकात की. इस दौरान अक्षय कुमार ने सुरेश प्रभु से अपनी फिल्म ‘टॉइलट: एक प्रेम कथा’ को लेकर भी चर्चा की है.
इस बात की जानकारी खुद सुरेश प्रभु ने दी है. सुरेश प्रभु ने अक्षय कुमार से मीटिंग की तस्वीरें अपने ट्वीटर पेज पर शेयर की हैं. इन्हें शेयर करते हुए सुरेश प्रभु ने अक्षय की जमकर तारीफ भी की है.
सुरेश प्रभु ने अपने ट्वीट में लिखा है कि अक्षय कुमार के साथ मिलना अच्छा रहा. उन्होंने अक्षय कुमार को लेकर लिखा कि वो फाइन ऐक्टर, वंडरफुल ह्यूमन बीइंग. मैं सिनेमा के जरिए ‘स्वच्छ भारत’ के प्रति अवेयरनेस फैलाने के अक्षय कुमार के मकसद को भी सराहता हूं.
वहीं अक्षय कुमार ने भी सुरेश प्रभु के ट्वीट पर उन्हें धन्यवाद कहा है. अक्षय कुमार ने लिखा है कि आपके उत्साहवर्धक शब्दों के लिए शुक्रिया. साथ मिलकर बदलाव लाने का इंतजार.. स्वच्छ आजादी…
आपको बात दें कि अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा पहले 2 जून को आने वाली थी लेकिन किसी कारण से अब 11 अगस्त को फिल्म रिलीज होगी. यह फिल्म श्री नारायण सिंह ने डायरेक्ट है और नीरज पांडेय व अक्षय कुमार ने इसे प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ भूमि पेडनेकर भी अहम रोल में नजर आएंगी.