मुंबई: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की दोस्ती के बारे में तो सभी जानते हैं. यहां तक की अनुष्का शर्मा ने शाहरुख खान की फिल्म से ही डेब्यू भी किया था. लेकिन इस बीच खबर आ रही है शाहरुख अनुष्का से काफी नाराज हैं.
जी हां शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा काफी अच्छे दोस्त भी हैं. लेकिन फिर ऐसा क्या हो गया जो शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा से नाराज हो गए है. इतना ही नहीं शाहरुख अनुष्का शर्मा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने जा रहे हैं.
दरअसल, जैसा आप सोच रहे हैं यह बात इतनी सीरियस नहीं है. यह सिलसिला उस वक्त शुरू हुआ जब अनुष्का शर्मा में इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि मैंने yrf स्टूडियो में शाहरुख खान की वैनिटी वैन देखी है aaaahah!
वहीं शाहरुख खान ने भी अनुष्का के इस पोस्ट के जवाब में मस्करी भरे अंदाज में रि पोस्ट करते हुए लिखा कि मेरा पीछा करने के लिए मैं अनुष्का के खिलाफ रिपोर्ट कराने जा रहा हूं.
बता दें कि दोनों इन पोस्ट के जरिए मस्ती भरे अंदाज में एक दूसरे की टांग खींच रहे थे. वहीं प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा एक बार फिर से पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं.
दरअसल शाहरुख खान आने वाली की फिल्म ‘द रिंग’ में अनुष्का शर्मा भी लीड रोल में होंगी. दोनों की यह फिल्म इस साल अगस्त में ही रिलीज होने वाली है.