Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • VIDEO: मिलिंद सोमन की 78 साल की मां ने लिया प्लैंक चैलेंज, आप भी रह जाएंगे दंग

VIDEO: मिलिंद सोमन की 78 साल की मां ने लिया प्लैंक चैलेंज, आप भी रह जाएंगे दंग

बॉलीवुड एक्टर मिलिंद सोमन को तो आप जानते ही होंगे. मिलिंद सोमन बा़लीवुड में अपनी फिटनेस और एक्टिंग की वजह से जाने जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी फिटनेस के पीछे सबसे बड़ा हाथ उनकी मां ऊषा सोमन का है.

Advertisement
  • May 17, 2017 3:55 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर मिलिंद सोमन को तो आप जानते ही होंगे. मिलिंद सोमन बा़लीवुड में अपनी फिटनेस और एक्टिंग की वजह से जाने जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी फिटनेस के पीछे सबसे बड़ा हाथ उनकी मां ऊषा सोमन का है.
 
जी हां मिलिंद सोमन की मां अब 78 साल की हो चुकी हैं लेकिन उम्र के इस पड़ाव में भी वो युवाओं को हराने का जज्बा रखती हैं.
 

दरअसल, मदर्स डे के मौके पर मिलिंद सोमन की मां ने प्लैंक चैलेंड लिया था. खास बात यह है कि उन्होंने इस चैलेंज को पूरा भी किया है. मिलिंद सोमन की मां ने खुद को पूरे 1 मिनट 20 सेकेंड तक  होल्ड करके रखा.
 

Look who joined me- hello, Aai 🙂 #SariNotSorry #UshaSoman #Barefoot #Amdavad2Mumbai #TGIR #mobiefit #Live2Inspire

A post shared by Milind Usha Soman (@milindrunning) on

मिलिंद सोमन ने अपनी मां के इस चैलेंज का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया है. जो कि काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अभी तक 32000 से भी ज्य़ादा बार देखा जा चुका है साथ ही 10 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. 
 
बता दें कि इससे पहले मिलिंद सोमन की मां ऊषा सोमन का एक ओर वीडियो सामने आया था. उस वीडियों में मिलिंद की मां ऊषा सोमन भी उनके साथ दौड़ती नजर आईं थी और भी साड़ी पहन कर.

Tags

Advertisement