Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • B’Day Special: जब पड़ोसी के घर पर एक लड़की को देख पंकज उधास दे बैठे थे अपना दिल

B’Day Special: जब पड़ोसी के घर पर एक लड़की को देख पंकज उधास दे बैठे थे अपना दिल

देश के मशहूर गजल गायक पंजक उधास का आज 66वां जन्मदिन है. पंकज उधास ने अपनी गायकी से देश के लोगों को मंत्रमुग्ध किया है उन्होंने गजल की दुनिया में तो खूब नाम कमाया है लेकिन उनकी लव लाइफ भी बड़ी इंट्रेस्टिंग है.

Advertisement
  • May 17, 2017 3:47 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: देश के मशहूर गजल गायक पंजक उधास का आज 66वां जन्मदिन है. पंकज उधास ने अपनी गायकी से देश के लोगों को मंत्रमुग्ध किया है उन्होंने गजल की दुनिया में तो खूब नाम कमाया है लेकिन उनकी लव लाइफ भी बड़ी इंट्रेस्टिंग है.
 
-पंकज उधास का जन्म 17 मई 1951 को गुजरात में राजकोट के पास जैतपुर के एक बीयर बनाने वाले परिवार में हुआ था. वे तीन भाइयों में सबसे छोटे हैं. वे चरण समुदाय के सदस्य हैं. उनके पिता का नाम केशूभाई उधास और मां का नाम जीतूबेन उधास है.
 
-बात 70 के दशक की है. पंकज ने अपने पड़ोसी के घर में फरीदा (जो अब उनकी वाइफ हैं) को देखा था और देखते ही वे उनको दिल दे बैठे थे. पड़ोसी ने ही पंकज और फरीदा की मुलाकात करवाई थी. इस वक्त पंकज ग्रैजुएशन कर रहे थे और फरीदा एयर होस्टेस थीं. दोनों में दोस्ती हुई और मुलाकातों का दौर शुरू हो गया. कुछ ही महीनों में दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए थे. दोनों अलग-अलग धर्म के थे, लेकिन चाहते थे कि शादी फैमिली के आशीर्वाद से करें.
 
Image result for पंकज उधास birthday
 
-पंकज की फैमिली का रिएक्शन उनके और फरीदा के रिलेशन को लेकर पॉजिटिव था. लेकिन फरीदा चूंकि पारसी कम्युनिटी से थी इसलिए उनके पेरेंट्स को ये मंजूर नहीं था. क्योंकि उनकी कम्युनिटी में जाति से बाहर शादी करने पर पांबदी थी. इस वजह से पंकज और फरीदा ने तय किया कि शादी तभी करेंगे जब दोनों के पेरेंट्स का आशीर्वाद मिलेगा.
 
Image result for पंकज उधास wife
 
-उधास को फिल्म नाम (1986 फिल्म) में गायकी से प्रसिद्धि मिली, जिसमें उनका एक गीत चिठ्ठी आई है काफी लोकप्रिय हुआ था.
 
-इसके अलावा उन्होंने कई एल्बम भी रिकॉर्ड किए हैं और एक कुशल गज़ल गायक के रूप में पूरी दुनिया में अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं.
 
-साल 2006 में पंकज उधास को पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है.
 

Tags

Advertisement