Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • VIDEO: …तो आखिर बज ही गया सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का ‘रेडियो वाला गाना’

VIDEO: …तो आखिर बज ही गया सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का ‘रेडियो वाला गाना’

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ट्यूबलाइट' का पहला गाना रिलीज हो चुका है. रेडियो वाला गाना जारी कर दिया गया है. ट्यूबलाइट के पहले गाने 'सजन रेडियो बजइयो-बजइयो जरा...' गाने के बोल आपको अपनी ओर आकर्षित करेंगे. गाने के लीरिक्स इतने मजेदार हैं कि इसमें कोई संदेह नहीं कि ये लोगों पसंद आयेगा.

Advertisement
  • May 16, 2017 4:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का पहला गाना रिलीज हो चुका है.  ट्यूबलाइट के पहले गाने ‘सजन रेडियो बजइयो-बजइयो जरा…’ गाने के बोल आपको अपनी ओर आकर्षित करेंगे. गाने के लिरिक्स इतने मजेदार हैं कि आप इसे खूब पसंद करेंगे. 
 
बता दें कि सजन रेडियो बजइयो-बजइयो जरा…जल्द ही पर्दे पर रिलीज होने वाली है. इस गाने को सुनकर इस पूरे फिल्म को लेकर लोगों की उत्सुकता बढ़ती जा रही है.
 
सलमान खान ने ट्वीट कर अपने फैन्स को इस गाने से रूबरू करवाया है. उन्होंने अपने ट्वीट में इस गाने के बोल लिखे हैं और ये भी लिखा है- रेडियो सॉन्ग बजेगा.
 
बताया जा रहा है कि रेडियो वाले इस गाने को दुबई में लॉन्च किया गया है. हैरान करने वाली बात ये है कि गाने के रिलीज होने के कुछ मिनट बाद ही लाखों लोगों ने इस गाने को देख लिया है. बता दें कि सलमान खान अभी दुबई में अपनी अगली फिल्म टाईगर जि़ंदा है की शूटिंग कर रहे हैं.
 
गौरतलब है कि फिल्म ट्यूबलाइट का टीजर पहले ही रिलीज किया जा चुका है. फिल्म ट्यूबलाइट ईद के मौके पर रिलीज होगी. इस फिल्म को लेकर उनके फैन्स काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 
 
देखें ये वी़डियो- 

Tags

Advertisement