मुंबई: साउथ के सबसे स्टाइलिश सुपरस्टार अल्लु अर्जुन की आने वाली तेलुगू फिल्म दुव्वदा जगन्नधाम आज कल अपने लुंगी डांस गाने के लिए काफी सुर्खियों में है. हाल ही में इस गाने का एक टीजर रिलीज किया गया जिसमें अल्लु लुंगी डांस करते दिख रहे हैं.
अभी बस इस गाने का टीजर रिलीज किया है लेकिन इस टीजर को देखकर आप ये अंदाजा लगा सकते हैं कि इसका गाना काफी दिलचस्प होने वाला है.
यह गाना इसलिए भी सुर्खियों में है क्योंकि इससे पहले शाहरुख ने अपनी फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में लुंगी डांस किया था जो काफी फेमस हुआ था. इस वीडियो में अल्लु अपने लुंगी के लटके झटके दे रहे हैं जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
बता दें कि इस फिल्म में पूजा हेगड़े भी प्रमुख भूमिका में हैं. इस फिल्म से पहले वह ‘मोहनजोदड़ो’ में नजर आईं थीं. फिल्म की टीम इस समय हैदराबाद में एक एल्यूमिनियम फैक्टरी में शूटिंग कर रही है, जहां अर्जुन के एक मारधाड़ वाले दृश्य की शूटिंग चल रही है .
दिल राजू और शिरीष ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है वहीं फिल्म का संगीत देवी श्री प्रसाद ने दिया है. अभिनेता अल्लू अर्जुन की यह तेलुगू फिल्म दुव्वदा जगन्नधाम उर्फ ‘डीजे’ 23 जून को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
फिल्म के निर्माताओं ने इस शनिवार को यह घोषणा की है. एक अधिकारिक पोस्टर में निर्माताओं ने घोषणा की है कि हरीश शंकर द्वारा निर्देशित फिल्म 23 जून को रिलीज होगी. अल्लु एक ब्राह्मण कुक का रोल कर रहे हैं जो असल में स्पेशल एजेंट रहता है. वहीं फिल्म की हीरोइन फैशन डिजाइनर है. अल्लु टॉलीवुड में एक खास बात के लिए भी जाने जाते हैं वह है अपनी लैविश लाइफ स्टाइल.