बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर जल्द ही संजय दत्त की बायोपिक में नजर आने वाले हैं. खास बात यह है कि इस फिल्म के लिए रणबीर हूबहू संजय दत्त की तरह दिखने लगे हैं. लेकिन इस बीच रणबीर की इनदिनों कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वो एक मिस्ट्री गर्ल के साथ इंटीमेट होते नजर आ रहे हैं.
Behind the scenes of Ranbir Kapoor's Macroman TVC – 2 pic.twitter.com/vtd1KJtbzM
— RanbirKapoor.Net (@RanbirKapoorFC) May 15, 2017