Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘देसी गर्ल’ ने अमेरिका में बजाया कामयाबी का डंका, क्वांटिको-3 में भी आएंगी नजर

‘देसी गर्ल’ ने अमेरिका में बजाया कामयाबी का डंका, क्वांटिको-3 में भी आएंगी नजर

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अब हॉलीवुड में अपने पैर जमा चुकी हैं. इस बीच प्रियंका के फैन्स के लिए एक और बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, प्रिंयका चोपड़ा फिर से एलेक्स पैरिश के किरदार में नजर आने वाली हैं.

Advertisement
  • May 16, 2017 8:53 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अब हॉलीवुड में अपने पैर जमा चुकी हैं. इस बीच प्रियंका के फैन्स के लिए एक और बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, प्रिंयका चोपड़ा फिर से एलेक्स पैरिश के किरदार में नजर आने वाली हैं.
 
जी हां प्रियंका चोपड़ा एबीसी पर शो ‘क्वांटिको’ की  तीसरे सीजन के लिए वापसी कर रही हैं. इस बात की जानकारी देते हुए खुद प्रिंयका चोपड़ा ने यह खुशी अपने फैन्स के साथ शेयर की है. 
 
प्रिंयका चोपड़ा इसे लेकर काफी खुश हैं उन्होंने अपने ने ट्वविटर पर लिखा है कि  ‘क्वांटिको’ सीजन 3 के वापस आने के लिए सभी को धन्यवाद करते हुए कहा कि एलेक्स पैरिश जल्द लौटेगी.
 

वहीं प्रियंका ने इस बात की खुशा जाहिर करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियों में प्रिंयका चोपड़ा फ्लाइंग KISS करती नजर आ रही हैं.
 
खबर के अनुसार 2015 में शुरू हुए इस शो के दो सीजन आ चुके हैं. लेकिन एक बार फिर से इसे 13 एपिसोड के एक सीजन के लिए वापस लाया जा रहा है. हालांकि क्वांटिको 3 के नए सीजन में प्रड्यूसर जॉश सैफ्रान नहीं होंगे. 
 

Let's get this party started! #QuanticoSeasonFinale

A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on

क्वांटिको  सीजन 3 को लेकर जॉश सैफ्रान का कहना है कि उनका कॉन्ट्रेक्ट क्वांटिको के सिर्फ दो सीजन तक के लिए ही था, जो कि अब पूरी हो चुका है.

Tags

Advertisement