मुंबई: बॉलीवुड की देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अपनी आने वाली फिल्म बेवॉच के प्रमोशन के लिए इन दिनों विदेश में हैं. उनकी फिल्म बेवॉच का शनिवार को प्रीमियर हुआ.
प्रीमियर के दौरान प्रियंका चोपड़ा काफी हॉट और ग्लैमर्स लुक में नजर आईं. प्रियंका इतनी खूबसूरत लग रही थी कि उनके हॉलीवुड के मशहूर एक्टर और उनके को-स्टार ड्वेन ‘दि रॉक’ जॉनसन उन्हें किस करे बिना नहीं रह पाए.
दरअसल बेबॉच की प्रीमियर के दौरान प्रियंका के साथ फ़िल्म के बाकी स्टार्स भी शामिल हुए. सबकी की निगाहें उस वक्त थम गई जब ड्वेन ‘दि रॉक’ ने अचानक पीछे से आकर कैमरे के सामने ही प्रियंका को KISS कर दिया. इस दौरान प्रिंयका मीडिया से बातचीत कर रही थीं.
जब ड्वेन ‘दि रॉक’ जॉनसन ने उन्हें किस किया तो प्रियंका थोड़ी देर के लिए खुद उनकी तरफ देखकर स्माइल करने लगीं. इस वर्ल्ड प्रिमियर ऑफ बेवॉच के दौरान प्रियंका का स्टनिंग लुक देखकर फैंस पूरी तरह से बेकाबू हो रहे थे. फिल्म के प्रमोशन के दौरान प्रियंका ने कहा कि इस फिल्म को थिएटर में देखने जाए तो अपने बच्चों को भूल से भी साथ लेकर न जाए.
25 मई को ग्लोबली रिलीज होने वाले इस फिल्म के पहले प्रीमियर की कई फोटोज प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर साझा की है. ड्वेन जॉनसन और ज़ैक ऐफ्रॉन स्टारर ‘बेवॉच’ में प्रियंका नेगेटिव कैरेक्टर प्ले करेंगी. फिल्म में वे एक बिजनेस टाइकून विक्टोरिया लीड्स की भूमिका निभा रही हैं. ‘बेवॉच’ 25 मई को ग्लोबली और 2 जून को भारत में रिलीज होगी.