Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • VIDEO… तो कुछ ही देर में बजने वाला है ‘ट्यूबलाइट’ सलमान खान का ‘रेडियो वाला गाना’

VIDEO… तो कुछ ही देर में बजने वाला है ‘ट्यूबलाइट’ सलमान खान का ‘रेडियो वाला गाना’

सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ट्यूबलाइट जल्द ही पर्दे पर रिलीज होने वाली है. इससे पहले लोगों की बेसब्री और भी बढ़ गई है क्योंकि सलमान खान थोड़ी देर में 'रेडियो गाना' बजाने वाले हैं.

Advertisement
  • May 16, 2017 5:48 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ट्यूबलाइट जल्द ही पर्दे पर रिलीज होने वाली है. इससे पहले लोगों की बेसब्री और भी बढ़ गई है क्योंकि सलमान खान थोड़ी देर में ‘रेडियो गाना’ बजाने वाले हैं.
 
दरअसल, आज सलमान खान की फिल्म का पहना गाना रिलीज होगा. इस गाने का टाइटल है रेडियो गाना… गाने का टाइटल सुनकर ही पता चल रहा है कि गाना कितना दिलचस्प होने वाला.
 
सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट के अस गाने को लेकर काउंटडाऊन शुरू हो चुका है और थोड़ी ही देर में बजने के लिए तैयार है ये ‘रेडियो वाला गाना’.
 
वहीं फिल्म की बात करें तो ट्यूबलाइट का टीजर पहले ही रिलीज किया जा चुका है. इस टीजर में जिस तरह से इस डायलॉग को बोला जाता है, कि ‘यकीन एक ट्यूबलाइट की तरह होता है. देर से दजलता है, मगर जब जलता है तो फूल लाइट कर देता है’, उससे पता चलता है कि सलमान खान इस फिल्म में एक ऐसे इंसान की भूमिका निभा रहे हैं, जो थोड़ा दिमाग से कमजोर होता है. शायद इसी कारण से उन्हें ट्यूबलाइट कहा जाता है. 
 
बता दें कि ट्यूबलाइट के अलावा सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है भी पर्दे पर उतरने वाली है. इस फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ भी नजर आएंगी. इतने सालों बाद सलमान और कैटरीना की जोड़ी एक बार फिर से पर्दे पर देखने के लिए उनके फैन्स काफी उत्साहित हैं.

Tags

Advertisement