मुंबई: बॉलीवुड की देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अपनी आने वाली फिल्म बेवॉच के प्रमोशन के लिए इन दिनों विदेश में हैं. वह इस फिल्म को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार को बेवॉच का वर्ल्ड प्रीमियर में रखा गया.
इस वर्ल्ड प्रिमियर ऑफ बेवॉच के दौरान प्रियंका का स्टनिंग लुक देखकर फैंस पूरी तरह से बेकाबू हो रहे थे. फिल्म के प्रमोशन के दौरान प्रियंका ने कहा कि इस फिल्म को थिएटर में देखने जाए तो अपने बच्चों को भूल से भी साथ लेकर न जाए.
प्रीमियर में एंट्री लेने से पहले ड्वेन ने प्रियंका का स्पेशल वेलकम भी किया था. 25 मई को ग्लोबली रिलीज होने वाले इस फिल्म के पहले प्रीमियर की कई फोटोज प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर साझा की है. ड्वेन जॉनसन और ज़ैक ऐफ्रॉन स्टारर ‘बेवॉच’ में प्रियंका नेगेटिव कैरेक्टर प्ले करेंगी. फिल्म में वे एक बिजनेस टाइकून विक्टोरिया लीड्स की भूमिका निभा रही हैं. ‘बेवॉच’ 25 मई को ग्लोबली और 2 जून को भारत में रिलीज होगी.
बता दें कि मियामी में ‘बेवॉच’ के प्रमोशन के साथ-साथ प्रियंका को बीच किनारे मस्ती भरे अंदाज में देखा गया था. प्रियंका के फैनक्लब ने उनकी कई तस्वीरें साझा की थी, जिसमें वे नेवी न्यू बिकिनी पहन नजर आई थीं. इंटरनेट पर वायरल हो रही इन तस्वीरों में प्रियंका के अलावा सुपरमॉडल अद्रिएना लिमा भी मौजूद हैं. बीच पर पीसी की अद्रिएना के साथ खास बॉन्डिंग देखने को मिली थी.