बस एक दिन का है इंतजार फिर सुनेंगे सलमान का #TheRadioSong
बस एक दिन का है इंतजार फिर सुनेंगे सलमान का #TheRadioSong
एक हफ्ते पहले रिलीज हुआ सलमान खान स्टारर अपकमिंग फिल्म 'ट्यूबलाइट' का टीजर यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. इसे अब तक 1.7 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
May 15, 2017 2:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड के दबंग खान सलमान की आने वाली फिल्म ट्यूबलाइट के टीजर, गाने अपने रिलीज के बाद से ही धूम मचा रहे हैं.
इसे अब तक 1.7 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. अब इस फिल्म का एक नया गाना 16 मई को रिलीज किया जाएगा. इस गाने को सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पर #TheRadioSong के नाम से शेयर किया है.
इसकी जानकारी देते हुए सलमान ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “लेकर आ रहा हूं ट्यूबलाइट का पहला गाना 16 मई को! अब बजेगा #TheRadioSong @TubelightKiEid @man_On_ledge @sonymusicindia @kabirkhankk”
ईद के मौके पर 23 जून को रिलीज होने वाली ‘ट्यूबलाइट’ को कबीर खान ने डायरेक्ट किया है. यह कबीर के साथ सलमान की तीसरी फिल्म है. इससे पहले जोड़ी ने एक था टाइगर (2012) और बजरंगी भाईजान (2015) जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है.
‘ट्यूबलाइट’ 1962 सिनो-इंडिया वॉर पर बेस्ड फिल्म बताई जा रही है, इसमें सलमान के अलावा सोहेल खान और चाइनीज एक्ट्रेस झू झू भी अहम रोल में दिखाई देंगे. फिल्म में शाहरुख खान कैमियो करेंगे.
15 साल के इंतजार के बाद फैन्स किसी फिल्म में सलमान और शाहरुख की जोड़ी को साथ देख पाएंगे। ये दोनों सितारे साल 2002 में आखिरी बार फिल्म ‘हम तुम्हारे हैं सनम’ में साथ नजर आए थे. हालांकि फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ से पहले ही इन दोनों को ‘बिग बॉस’ में देखा गया था. ‘बिग बॉस’ में शाहरुख अपनी फिल्म ‘रईस’ को प्रमोट करने आए थे.