बदहाल हालत में अपने प्यार को वापस पाने के लिए यहां भटक रहे हैं अर्जुन कपूर
बदहाल हालत में अपने प्यार को वापस पाने के लिए यहां भटक रहे हैं अर्जुन कपूर
क्या आप भी अपने प्यार को वापस पाने के लिए वही करेंगे जो अर्जुन ने किया. जी हां ये सवाल हम इसलिए पूछ रहे हैं क्योंकि हार्फ गर्लफ्रेंड का नया गाना 'लॉस्ट विदाउट यू' का थीम है.
May 15, 2017 1:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: क्या आप भी अपने प्यार को वापस पाने के लिए वही करेंगे जो अर्जुन ने किया. जी हां ये सवाल हम इसलिए पूछ रहे हैं क्योंकि हार्फ गर्लफ्रेंड का नया गाना ‘लॉस्ट विदाउट यू’ का थीम है.
इस पूरे गाने में अर्जुन को बदहाल हालत में अपनी गर्लफ्रेंड के ढूंढते हुए दिखाया गया है. इस गाने में ढेर सारे इमोशन्स, सीन और ड्रामा है जो आपको काफी एट्रेक्ट करेगा.वीडियो में आप देखेंगे कि श्रद्धा अर्जुन को कह रही हैं कि वह न्यूयॉर्क में लोगों के सामने लाइव गाना चाहती है.
इसके बाद अर्जुन को न्यूयॉर्क के हर गायक के चेहरे में बस श्रद्धा का ही चेहरा नजर आता है. इस गाने के हिंदी बोल आपको जरुर पसंद आएंगे. हम दावे के साथ कह सकते है कि यह गाना आपको जरुर पंसद आएगा. गाने की धुन कमाल की है जोकि आपको मजबूर कर देगा कि आप गाने को एक बार सुनने के बाद दोबारा जरुर सुनें.
यह इस साल का बेहतरीन ब्रेकअप सॉन्ग भी हो सकता है गाने को एमी मिश्रा और अनुष्का साहनी ने गाया है. बता दें कि यह फिल्म चेतन भगत की नॉवेल हाफ गर्लफ्रेंड पर आधारित है. यह फिल्म अगले हफ्ते 19 मई को रिलीज होगी.