बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख और विवेक ओबेरॉय की आने वाली फिल्म 'बैंक चोर' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर देखकर साफ पता चलता है कि ये एक कॉमेडी फिल्म है, जो लोगों का पैस वसूल मनोरंजन करेगी.
May 15, 2017 11:35 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख और विवेक ओबेरॉय की आने वाली फिल्म ‘बैंक चोर’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर देखकर साफ पता चलता है कि ये एक कॉमेडी फिल्म है, जो लोगों का पैस वसूल मनोरंजन करेगी. इस फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत जिस तरीके से की जाती है, उसे देखकर पहले तो आप चौंक ही जाएंगे.
दरअसल, ट्रेलर की शुरुआत आमिर खानी की ‘धूम’ से होती है, जिसमें आमिर खान और जॉन अब्राहम नजर आते हैं. ट्रेलर देखकर पता चलता है कि ये भी बैंक चोरी के तरीकों पर बनी एक फिल्म है, मगर इसे जिस अलग अंदाज से दिखाने की कोशिश की गई है, वो ट्रेलर देखने से ही पता चल जाता है कि ये मजेदार और भरपूर कॉमेडी फिल्म होगी.
इस फिल्म में रितेश देशमुख स्वामी के भेष में बैंक लूटने वाले चोर की भूमिका में हैं, तो वहीं विवेक ओबेरॉय इसमें पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आ रहे हैं. ट्रेलर की खास बात ये है कि इसमें रितेश देशमुख के साथ जो दो उनके बैंक लूटेरे दोस्त होते हैं, वो हाथी और घोड़े के मुखौटे में होते हैं.
इस ट्रेलर में एक डायलॉग बोला जाता है, ‘लिप्स हैं तेरे लाल, काले हैं तेरे बाल, पहले आया अन्ना, बाद में केजरीवाल. ये बताता है कि फिल्म पूरी तरह से राजनीतिक कटाक्ष करती हुई कॉमेडी से लबरेज होगी. बता दें कि ये मुवी 16 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्देशन बंपी ने किया है. इस फिल्म को वाई फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है.
गौरतलब है कि इस फिल्म में रैपर बाबा सहगल भी कॉमिडी का तड़का लगाते नजर आएंगे. बता दें कि विवेक और रितेश को आखिरी बार 2016 में आई फिल्म ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ में साथ देखा गया.