Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कैलिफॉर्निया से आया ‘अंखियां मिलाऊं कभी अंखियां चुराऊं’ का वीडियो, माधुरी बोलीं- जादू है ये

कैलिफॉर्निया से आया ‘अंखियां मिलाऊं कभी अंखियां चुराऊं’ का वीडियो, माधुरी बोलीं- जादू है ये

लाखों दिलों की धड़कन और डांस की मलिका कही जाने बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित अगर किसी के डांस की तारीफ करें तो जरूर कुछ खास है. दरअसल हाल ही में माधुरी की एक फैन ने उन्हीं के गाने कभी 'अंखियां मिलाऊं कभी अंखियां चुराऊं' पर ऐसा डांस किया कि माधुरी भी उनकी फैन हो गईं.

Advertisement
  • May 15, 2017 10:27 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: लाखों दिलों की धड़कन और डांस की मलिका कही जाने बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित अगर किसी के डांस की तारीफ करें तो जरूर कुछ खास है. दरअसल हाल ही में माधुरी की एक फैन ने उन्हीं के गाने कभी ‘अंखियां मिलाऊं कभी अंखियां चुराऊं’ पर ऐसा डांस किया कि माधुरी भी उनकी फैन हो गईं.
 
माधुरी की इस फैन का नाम जैसमीन है और वो कैलिफोर्निया की रहने वाली हैं. जैसमीन ने इस गाने पर अपना एक डांस का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया और लिखा, ‘एक एक्ट्रेस जिसे अपना आदर्श मानते हुए ही बड़ी हुईं हूं. इस क्वीन के लिए इस गाने पर डांस मेरी पहली कोशिश है.’ उसके बाद माधुरी ने भी जैसमीन को कहा इस जादू के लिए शुक्रिया.   
 
 
इस गाने पर जैसमीन ने न सिर्फ जबरदस्त डांस किया है बल्कि माधुरी की तरह पूरे एक्सप्रेशन भी दिए हैं. यही वजह है कि माधुरी भी जैसमीन के इस जादू वाले डांस की दीवानी हो गईं.
 
बता दें कि आज 15 मई है आज इस खूबसूरत एक्ट्रेस का बर्थडे है. इस मौके पर उन्हें कई बॉलीवुड कलाकारों ने विश भी किया. एक्टर अनिल कपूर ने लिखा हैप्पी बर्थडे मेरी दोस्त. इस पर माधुरी ने भी उन्हें धन्यवाद करते हुए कहा कि आपके साथ काम करने में हमेशा खुशी हुई और यह मेरे जीवन के लिए आभारी होना है.
 
इसके अलावा माधुरी दीक्षित फिलहाल तो किसी फिल्‍म में काम नहीं कर रही हैं. पर Instagram पर पिक्‍चर्स आए दिन पोस्‍ट करती रहती हैं.

Tags

Advertisement