चेन्नई: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने आज आठ साल बाद लंबे ब्रेक के बाद अपने फैंस से रूबरू हुए. रजनीकांत ने चेन्नई में अपने फैंस के साथ मुलाकात की और अगले चार दिनों तक फैन्स से लगातार मिलेंगे. मीडिया सूत्रों के मुताबिक रजनीकांत इस दौरान फैन्स के साथ फोटो भी खिचवाएंगे.
चेन्नई में रजनीकांत ने फैन्स को संबोधित करते हुए कहा कि अगर मैं राजनीति में शामिल होता हूं तो मैं गलत लोगों के साथ कतई नहीं रहुंगा. मैं उन्हें खुद से दूर रखुंगा. रजनीकांत ने आगे कहा कि 21 साल पहले राजनीतिक गठबंधन का सपोर्ट करना मेरी गलती थी. ये एक राजनीतिक दुर्घटना थी.
आपको बता दें कि रजनीकांत पिछले महीने ही मुलाकात करने वाले थे लेकिन उन्होंने इसे कुछ कारणों की वजह से टाल दिया था. इस पर उनके कुछ विरोधियों ने यह भी कहना शुरू कर दिया था कि वह डर गए हैं. रजनीकांत ने इसका जवाब दिया था कि मैं जो करता हूं सोच समझ कर करता हूं.
वहीं रजनीकांत अपनी फिल्म ‘शिवाजी’ की सफलता के बाद आखिरी बार उन्होंने 2009 में फैन्स से ऐसी मुलाकात की थी. ऐसा इसलिए क्योंकि रजनी ने उनके जन्मदिन में हुई भगदड़ के बाद से भारत में रहकर अपने फैन्स से मिलना बंद कर दिया था, क्योंकि वो नहीं चाहते थे कि उनकी वजह से किसी को भी चोट पहुंचे.
रजनी के फिल्मी करियर की बात करें तो रजनी आने वाले दिनों में रजनीकांत डॉन की भूमिका में नजर आएंगे. यह फिल्म मशहूर डॉन हाजी मस्तान के जीवन पर आधारित होगी.