माधुरी दीक्षित के वो 10 गाने जिस पर हर किसी का दिल धड़कने लगता है ‘धक-धक’
माधुरी दीक्षित के वो 10 गाने जिस पर हर किसी का दिल धड़कने लगता है ‘धक-धक’
बॉलीवुड की मशहूर माधुरी दीक्षित आज अपना 49वां जन्मदिन मना रही हैं और आज भी आम जनता से लेकर इंडस्ट्री तक में उनके दीवानों की कमी नहीं है. माधुरी दीक्षित नेने सिर्फ पुराने समय के सितारों ही नहीं बल्कि आज के युवाओं की दिल की धड़कन हैं.
May 15, 2017 5:01 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर माधुरी दीक्षित आज अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं और आज भी आम जनता से लेकर इंडस्ट्री तक में उनके दीवानों की कमी नहीं है. माधुरी दीक्षित नेने सिर्फ पुराने समय के सितारों ही नहीं बल्कि आज के युवाओं की दिल की धड़कन हैं.
माधुरी दीक्षित ने बॉलीवुड फिल्म में ऐसा मुकाम हासिल किया इसलिए आज की एक्ट्रेस भी उन्हें आदर्श मानती हैं. माधुरी के पास लाजवाब डांस और एक्टिंग का ऐसा जादू है जिससे माधुरी पूरे देश की धड़कन बन गईं. आज माधुरी के बर्थडे पर उनकी बॉलीवुड में डांस फिल्माए गानों को दिखाते हैं..जिसे सुनकर एक बार फिर से आप डांस करने पर मजबूर हो जाएंगे.
एक दो तीन-
यह गाना साल 1988 में आई फिल्म तेजाब का है. इस गाने को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इस फिल्म में माधुरी के साथ अनिल कपूर नजर आए थे. इस गाने को अपनी खूबसूरत आवाज अल्का यागनिक ने दी थी.
हे के सरा सरा-
साल 2000 में आई फिल्म पुकार का गाना सुपरहिट था. इस गाने में माधुरी ने प्रभुदेवा के साथ डांस किया था. लोगों ने काफी पसंद भी किया था. गाने को आवाज कविता कृष्णमूर्ति और शंकर महादेवन ने दी थी और म्युजिक ए. आर. रहमान ने दिया था.
आजा नचले-
माधुरी ने काफी लंबे समय बाद 2007 में आई फिल्म आजा नचले से किया था. इस फिल्म डांस पर बेस्ड फिल्म थी. इस गाने को माधुरी के फैन्स काफी सराहा था. गाने को सुनीधी चौहान ने गाया था.
फिल्म लज्जा का यह गाना इतना अच्छा है कि लोग आज भी इस पर डांस करने पर मजबूर हो जाते हैं. राजकुमार संतोषी निर्देशित इस फिल्म में माधुरी के साथ अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, मनीषा कोइराला नजर आए थे.
डोला रे डोला-
फिल्म देवदास का यह गाना काफी हिट हुआ था. इस गाने में माधुरी के साथ ऐश्वर्या राय ने डांस किया था जिसे लोगों ने काफी सराहा था. इस फिल्म माधुरी के साथ ऐश्वर्या राय और शाहरुख खान नजर आए थे.
घागरा-
फिल्म ये जवानी है दिवानी के घागरा गाने में माधुरी के साथ रणबीर कपूर थिरके थे. यह एक आइटम सॉन्ग है.
दीदी तेरा दीवाना-
हम आपके है कौन का यह गाना कौन भूल सकता है. माधुरी दीक्षित का यह गाना आज भी लोग उतनी ही ताजगी के साथ गाते हैं. इस फिल्म में माधुरी के अपोजिट सलमान खान नजर आए थे.
चोली के पीछे क्या है-
फिल्म खलनायक का यह गाना भी जबरदस्त है. इस गाने को अल्का यागनिक ने गाया है.इस फिल्म में माधुरी के साथ संजय दत्त नजर आए थे.
धक-धक करने लाग-
इसी गाने के बाद माधुरी को लोग धक-धक गर्ल कहने लगे थे. इस गाने में माधुरी के साथ अनिल कपूर ने रोमांस के डांस किया था. यह फिल्म साल 1992 में आई थी.
चने के खेत में-
फिल्म पुर्णिमा का यह गाना चने के खेत में भी काफी हिट हुआ था. गाने के बोल समीर ने दिए थे. इस फिल्म माधुरी के साथ शाहरुख खान नजर आए थे.