Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • B’Day Special: माधुरी दीक्षित के लिए ऐसी दीवानगी कि इस फैन ने 67 बार देख डाली ‘हम आपके है कौन’

B’Day Special: माधुरी दीक्षित के लिए ऐसी दीवानगी कि इस फैन ने 67 बार देख डाली ‘हम आपके है कौन’

उम्र कितनी भी बीत जाए लेकिन आज भी माधुरी दीक्षित की खूबसूरती के लोग कायल हैं. बॉलीवुड की इस मशहूर एक्ट्रेस का आज 49वां बर्थडे है. आज इस मौके पर आपको बताते हैं इनसे जूड़ी कुछ इंट्रेस्टिंग बातें जो शायद आप नहीं जानते होंगे.

Advertisement
  • May 15, 2017 3:54 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: उम्र कितनी भी बीत जाए लेकिन आज भी माधुरी दीक्षित की खूबसूरती के लोग कायल हैं. बॉलीवुड की इस मशहूर एक्ट्रेस का आज 50वां  बर्थडे है. आज इस मौके पर आपको बताते हैं इनसे जूड़ी कुछ इंट्रेस्टिंग बातें जो शायद आप नहीं जानते होंगे.
 
1-क्या आपको बता है दुनिया के जाने-माने पेंटर एमएफ हुसैन भी माधुरी दीक्षित के बड़े फैन रहे हैं.  उन्होंने माधुरी की फिल्म हम आपके है कौन करीब 67 बार देखी थी. जब माधुरी ने आजा नचले के साथ अपना कमबैक किया तो हुसैन ने पूरा थियेटर बुक कर लिया था.
 
2-माधुरी का जन्म 15 मई 1965 को मुंबई के एक मराठी ब्राह्मण परिवार में हुआ. पिता का नाम शंकर दीक्षित और मां का नाम स्नेह लता दीक्षित है. माधुरू दो बहनें हैं एक का नाम रूपा दीक्षित और भारती दीक्षित और एक भाई भी है अजीत दीक्षित.
 
3-माधुरी दीक्षित ने डिवाइन चाइल्ड हाई स्कूल से पढ़ने के बाद मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की और बचपन से ही नृत्य मे रूचि थी जिसके लिए माधुरी ने आठ वर्ष का प्रशिक्षण लिया. अपने सशक्त अभिनय और कातिलाना मुस्कान से वो आज भी लाखों दिलों में राज कर रही हैं.
 
4-बहुत कम लोग जानते हैं कि बॉलीवुड में अलग छाप छोड़ चुकी माधुरी दीक्षित असल में एक्टर नहीं बल्कि माइक्रोबायोलॉजिस्ट या पैथालॉजिस्ट बनना चाहती थीं. माधुरी डॉक्टर तो नहीं बन सकी लेकिन उन्होंने डॉक्टर से शादी करके खुद को इस फील्ड से जोड़ दिया.
 
5-यह सुनकर आपको थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन यह बात सच है कि माधुरी दीक्षित के एक बहुत बड़े फैन ने एक कैलेंडर लॉन्च किया था, जिसकी शुरुआत माधुरी दीक्षित के जन्मदिन के दिन से होती है. साथ ही उन्होंने ये भी प्रस्ताव रखा था कि माधुरी के जन्मदिन पर पब्लिक हॉलीडे होना चाहिए. ये फैन जो कि जमशेदपुर से हैं. 
 
6-इन्होंने अपने टीवी करियर की शुरुआत साल 1985 में राजश्री प्रोडक्शन के शो पेइंग गेस्ट से की थी. वह इस शो में गेस्ट की भूमिका में दिखीं थी. इसके बाद साल 2001 में कौन बनेगा करोड़पति में नजर आईं थी.
 
7-माधुरी साल 1990 में आमिर खान स्टारर फिल्म दिल में नजर आई थीं. यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. माधुरी को इस रोल के लिए फिल्म फेयर अवॉर्ड में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था.
 
8-माधुरी ने डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी की. उनके दो बच्चे भी हैं जिनके नाम हैं रियान और एरिन.

Tags

Advertisement