कंगना का ये लुक देखकर आप भी नहीं पहचान पाएंगे, ‘सिमरन’ का मोशन पोस्टर रिलीज
कंगना का ये लुक देखकर आप भी नहीं पहचान पाएंगे, ‘सिमरन’ का मोशन पोस्टर रिलीज
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत आजकल अपने ट्रैक से हटकर कुछ नया कर रही हैं. अब आप सोचेंगे कि ऐसा क्या कर रही क्वीन तो आपको बता दें कि इन दिनों कंगना अपनी आने वाली फिल्म रानी लक्ष्मीबाई के रोल को जबरदस्त बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं.
May 14, 2017 4:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत आजकल अपने ट्रैक से हटकर कुछ नया कर रही हैं. अब आप सोचेंगे कि ऐसा क्या कर रही क्वीन तो आपको बता दें कि इन दिनों कंगना अपनी आने वाली फिल्म रानी लक्ष्मीबाई के रोल को जबरदस्त बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं. और अब कंगना की आने वाली फिल्म ‘सिमरन’ का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया है. और साथ ही यह भी बताया गया है कि इस फिल्म का ट्रेलर कल लॉन्च किया जाएगा.
कंगना इस फिल्म में हाउसकीपर बन कर दर्शकों के सामने आएंगी. इस मोशन पोस्टर में फिल्म की पहली झलक दिखाने के साथ-साथ इसके पोस्टर और टीजर की तारीख बताई गई है. दर्शकों का ये इंतजार कल यानि 15 मई को खत्म होगा. कंगना ने इस फिल्म में एक हाउसकीपर की भूमिका निभाई है.
कहा जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी एक एनआरआई नर्स पर बेस्ड है जिसने जुए के लिए बैंक लूटे थे. फिल्म 15 सितम्बर को रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन हंसल मेहता ने किया है. हंसल इससे पहले ‘अलीगढ़’ और ‘शाहिद’ जैसी शानदार फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं.
फिल्म को भूषण कुमार, शैलेश आर सिंह, कृष्णन कुमार और अमित अग्रवाल ने मुख्य भूमिका निभाई है. कंगना इस फिल्म के बाद रानी लक्ष्मीबाई पर बनने वाली फिल्म ‘मणिकर्णिका’ की शूटिंग में व्यस्त होने वाली हैं. हाल ही में उन्होंने इसका 20 फीट लंबा पोस्टर बनारस के दशाश्वमेध घाट पर लॉन्च किया था.