मुंबई: एस एस राजामौली की फिल्म बाहुबली 2 ने रिलीज होने के इतने दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है. आप भी फिल्म देख चुके होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि राजमौली भी खुद फिल्म में एक्टिंग करते दिखाई दिए हैं.
जी हां एस एस राजामौली भी बाहुबली में एक्टिंग कर चुके हैं. वो भी फिल्म के एक सीन में नजर आए हैं. जो कि बहुत ही कम लोग जानते होंगे. क्योंकि राजामौली फिल्म में बस 1 मिनट के लिए ही नजर आए हैं.
दरअसल, हम फिल्म बाहुबली के फर्स्ट पार्ट यानि ‘बाहुबली-द बिगनिंग’ की बात कर रहे हैं. बाहुबली में आपका वो सीन तो याद ही होगी जब कटप्पा महेन्द्र बाहुबली को उसके पिता अमरेन्द्र बाहुबली की कहानी सुऩाते हैं.
इस दौरान बाहुबली का वो सीन तो आपको याद ही होगा जब अमरेंद्र बाहुबली और भल्लालदेव दोनों एक शराब के अड्डे में दिखाए गए हैं. यहां प्रभास एक शख्स से मदिरा परोसने के लिए कहते हैं. वो मदिरा परोसने वाला शख्स और कोई नहीं बल्कि खुद राजामौली हैं.
वहीं बाहुबली की बात करें तो फिल्म रिलीज के 9 वें दिन ही बॉक्स ऑफिस पर बादशाह बन गई थी. जी हां इस फिल्म ने इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में एक नया मुकाम हासिल किया है .’बाहुबली’ 2 भारत की पहली ऐसी फिल्म बन गई है जिसने 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है.