मुंबई: आमिर खान की फिल्म दंगल 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली बॉलीवुड की दूसरी फिल्म बन गई है. फिल्म ‘दंगल’ दुनिया भर में अब तक 1026 करोंड़ रुपए की कमाई कर चुकी है.
हालांकि आमिर की दंगल ने यह रिकॉर्ड बनाने में काफी वक्त लिया है. दंगल पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई थी लेकिन हाल ही चीन में रिलीज होने की वजह से बाहुबली से मुकाबला शुरू हो गया है. दंगल ने चीन में फिल्म ने 5 दिनों में ही 116 करोड़ से ज्यादा कमा लिए थे. रिलीज के समय दंगल ने 716 करोड़ रुपए की कमाई की थी. उसके बाद पिछले महीने ताईवान में रिलीज दंगल ने 11 करोड़ की कमाई की और चीन में अब 300 करोड़ की कमाई कर चुकी है. इस हिसाब से दंगल की पूरी दुनिया में कुल कमाई 1026 करोंड़ हो चुकी है.
वहीं बाहुबली-2 : द कन्क्लूजन’ पहले ही दुनिया भर में 1000 करोड़ रुपए के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पार कर चुकी है. यह पहली भारतीय फिल्म है, जो इतनी अधिक कमाई करने में कामयाब रही है. बाहुबली पूरी दुनिया में 9000 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी तो वहीं दंगल सिर्फ चीन में 9000 स्क्रीन पर रिलीज हुई. दोनों ही फिल्में 1500 करोड़ के बॉक्स ऑफिस सफर की तरफ बढ़ चुकी हैं.
बता दें कि ‘बाहुबली 2’ 28 अप्रेल को रिलीज हुई. फिल्म में मुख्य भूमिका में प्रभास, राणा दुग्गुबती, अनुष्का शेट्टी, तम्मना भाटिया और सत्यराज प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे. नीतेश तिवारी निर्देशित फिल्म में आमिर खान लीड रोल में नजर आए हैं. ये फिल्म पहलवान महावीर सिंह फोगाट के जीवन पर आधारित एक प्रेरणादायक कहानी है, जो अपनी बेटियों गीता फोगाट और बबीता फोगाट को पहलवानी सिखाते हैं.