PHOTOS: इस मशहूर एक्ट्रेस के लिए ‘मदर्स डे’ बेहद खास, पहली बार बनी मां…
PHOTOS: इस मशहूर एक्ट्रेस के लिए ‘मदर्स डे’ बेहद खास, पहली बार बनी मां…
आज 14 मई है यानि मदर्स डे. आज का दिन हर मां के लिए काफी खास होता है लेकिन आज हम 'इस प्यार को क्या नाम दूं' की पायल यानी दीपाली पंसारे के लिए और भी खास है.
May 14, 2017 6:24 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आज 14 मई है यानि मदर्स डे. आज का दिन हर मां के लिए काफी खास होता है लेकिन आज हम ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ की पायल यानी दीपाली पंसारे के लिए और भी खास है.
दरअसल, दीपाली पंसारी मां बन गई हैं. जी हां उनके घर 8 मई को ही एक नन्हा राजकुमार आया है. फिलहाल उन्होंने अपने इस राजकुमार का नाम अभी फाइनल नहीं किया है.
दीपाली पंसारे ने मदर्स डे के मौके पर अपने इस प्यारे बच्चे की एक क्यूट तस्वीर भी शेय़र की है. दीपाली का कहना है कि पहली बार अपने बच्चे को देखना दुनिया में सबसे बेहतरीन अनुभव है और इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है.
A post shared by Deepali Pansare (@deepalipansare) on
दीपाली ने 8 साल के प्रेम संबंधों के बाद 2014 में जम्मू में सुवीर से शादी कर ली थी. जिसके बाद यह दोनों का पहला बच्चा है. दीपाली पंसारे ने ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ में सनाया उर्फ खुशी की बहन का किरदार निभाया था.
A post shared by Deepali Pansare (@deepalipansare) on
दीपाली पंसारे ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो ‘हम लड़कियां’ से की थी. इसके बाद वो ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’, ‘देवयानी’, ‘देवी’ और ‘एजेंट राघव- क्राइम ब्रांच’ जैसे शो में भी पर्दे पर नजर आ चुकी हैं.