Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • B’Day Special: …तो इस तरह ‘वीर’ सलमान खान की राजकुमारी बनीं जरीन खान

B’Day Special: …तो इस तरह ‘वीर’ सलमान खान की राजकुमारी बनीं जरीन खान

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेज में शुमार जरीन खान का आज जन्मदिन है. जरीन आज जो भी हैं वो बॉलीवुड स्टार सलमान खान की वजह से ही हैं. ये तो सभी जानते हैं कि जरीन को बॉलीवुड में ब्रेक सलमान खान ने दिलाया था लेकिन क्या आपको ये पता है कि पहली बार सलमान ने जरीन को कहां देखा था.

Advertisement
  • May 14, 2017 6:15 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेज में शुमार जरीन खान का आज जन्मदिन है. जरीन आज जो भी हैं वो बॉलीवुड स्टार सलमान खान की वजह से ही हैं. ये तो सभी जानते हैं कि जरीन को बॉलीवुड में ब्रेक सलमान खान ने दिलाया था लेकिन क्या आपको ये पता है कि पहली बार सलमान ने जरीन को कहां देखा था.  
 
दरअसल जब खान सुभाष घई के एक्टिंग स्कूल गयी हुईं थीं तभी सलमान भी वन्हीं पर थे और उनकी नजर जरीन पर पड़ी. उस समय वह अपनी आगामी फिल्म वीर के लिए एक नए चेहरे की तलाश कर रहे थे. जो जरीन को देखते ही उनकी यह तलाश पूरी हो गई.
 
सलमना ने जरीन को अपनी फिल्म वीर के लिए अप्रोच किया था. जरीन इस फिल्म में एक राजकुमारी की भूमिका में नजर आईं थी.  हालंकि फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. उन्हें इस फिल्म में अपने अभिनय के लिए क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यु मिले.
 
जरीन का जन्म मुंबई में 14 मई , 1987 को पठान परिवार में हुआ था. जरीन खान हिंदी फिल्मों के साथ-साथ पंजाबी और तमिल फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने अपनी पढ़ाई रिजवी कॉलेज ऑफ साइंस से पूरी की है.
 
फिल्मों में आने से पहले जरीन का वजन 100 किलो था, लेकिन फिल्म वीर को साइन करने के बाद उन्होंने अपना 43 किलो वजन कम किया था. 
 
फिल्म वीर के बाद वह सलमान खान स्टारर फिल्म रेड्डी में आइटम सॉन्ग कैरेक्टर ढीला हैं में नजर आईं थी. उसके बाद साजिद नाडियावाला की मल्टीस्टारर फिल्म हॉउसफुल 2 में नजर आईं जो उस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बनी. इस फिल्म में उनके अपोजिट जॉन अब्राहम नजर आए थे.
 
जरीन को बतौर लीड एक्ट्रेस सफलता पंजाबी फिल्म जट्ट जेम्स बांड से मिली.
 
जरीन उन सेलेब्रिटीज में से हैं जो सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. अक्सर वह अपनी फोटो फेसबुक पर फैन्स से शेयर करती हैं.
 
जरीन खान फिल्म ‘पार्टनर-2’ में भी अभि‍नय कर चुकी हैं. इस  फिल्म के पहले पार्ट में कटरीना कैफ ने एक्टिंग की थी.
 
जरीन खान ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म हेट स्टोरी 3 में अपनी अदाओं से दर्शकों का दिल जीत लिया. इस फिल्म में जरीन ने जबरदस्त हॉट सीन्स दिए थे.

Tags

Advertisement