Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Mothers Day Special Songs: हम यूंही नहीं कहते, ‘तुझे सब है पता मेरी मां…’

Mothers Day Special Songs: हम यूंही नहीं कहते, ‘तुझे सब है पता मेरी मां…’

'मां' वो शब्द है जो किसी बच्चे के मुंह से निकला पहला शब्द है. मां और बच्चे का रिलेशन ही बहुत प्यारा होता है जो सबके लिए मायने रखता है. आप जब भी दुखी या फिर खुश होते हैं तो सबसे पहले कोई याद आता है तो मां. जिंदगी के हर मोड़ पर कोई साथ देता है तो वो है सिर्फ मां.

Advertisement
  • May 14, 2017 4:39 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: ‘मां’ वो शब्द है जो किसी बच्चे के मुंह से निकला पहला शब्द है. मां और बच्चे का रिलेशन ही बहुत प्यारा होता है जो सबके लिए मायने रखता है. जब भी कोई बच्चा दुखी या फिर खुश होता है तो सबसे पहले याद आती है मां. जिंदगी के हर मोड़ पर कोई साथ देता है तो वो है सिर्फ मां.
 
वैसे तो सिर्फ एक दिन मां को याद करने के लिए काफी नहीं है  मां को प्यार करने के लिए हर दिन खास है लेकिन मां को याद करने के लिए एक स्पेशल डे बनाया गया है जिसे मदर्स डे नाम दिया गया है.
 
आज मदर्स डे पर हम आपको सुनाते हैं मां पर फिल्माए प्यारे गानों को जो आपको वाकई में इमोशनल कर देंगे…
 
मेरी मां प्यारी मां मम्मा –
यह गाना इतना इमोशनल है कि अगर कोई मां सुनेगी तो वह बच्चे की बात मानने पर मजबूर हो जाएगी. फिल्म ‘दस्विदानिया’ का ये खूबसूरत गाना मशहूर सिंगर कैलाश खेर ने गाया है. इस गाने को कैलाश ने ना सिर्फ सुरों में गाया है बल्कि आवाज में इतना इमोशन है कि सुनकर आपकी आंखें नम हो जाएंगी. यह फिल्म 2008 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में मां के रोल में सरिता जोशी नजर आईं थी.

 
चूनर-
मां की याद में गाया गया यह गाना इतना ज्यादा इमोशनल है कि सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.  साल 2015  में रिलीज हुई फिल्म ‘एबीसीडी  2’ का यह गाना बच्चों से लेकर बूढ़ों को भी काफी पसंद है. मां के दिल के पास पहुंचाने वाले इस गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है . इस फिल्म में वरुण धवन की मां का रोल प्राची शाह ने निभाया है. 
 

 
ऐसा क्यों मां- 
‘उंगली पकड़ के फिर से सिखा दे गोदी उठा लेना न मां’ से गाने की शुरुआत होती है. नीरजा फिल्म का यह गाना सुनने में जितना खास है उतना ही देखने में. आप सोनम कपूर और  शबाना आजमी पर फिल्माया गया यह गाना फिल्म ‘ नीरजा’ का बेहद पसंद किया जाने वाला गीत है. ये फिल्म 2016 में रिलीज़ हुई. फिल्म ‘नीरजा’ वास्तविक घटना पर आधारित है.  इस गाने को बेहतरीन सिंगर सुनिधि चौहान ने प्यार से गया है. म्यूजिक विशाल ने और गाने के बोल प्रसून जोशी ने दिए हैं.
 

 
तुझे सब है पता मेरी मां-
सबके दिलों पर राज करने वाली फिल्म ‘तारें जमीं पर’ का यह गाना मदर्स डे पर ना गाया जाए तो समझो अधूरा सेलिब्रेट हुआ है.  साल 2007 में रिलीज़ हुई बेहतरीन इस फिल्म ने न सिर्फ एक संवेदनशील मुद्दा उठाया बल्कि मूवी के दौरान सभी को इमोशनल कर दिया. मां और बच्चे की दूरियां चाहे कितनी भी हों पर प्यार और ममता कभी कम नहीं होती. इस मूवी में टिस्का चोपड़ा ने मां का रोल निभाया है. इस खूबसूरत गाने को शंकर महादेवन ने गाया है और बोल प्रसून जोशी के हैं. 
 
 

 
लुक्का छुप्पी बहुत हुई-
2006 में आई फिल्म रंग दे बंसती के इस गाने की बात ही कुछ अलग है. बेटे को खो देने के बाद मां के दुख को दर्शाता हुआ यह गाना आपकी आंखों को नम कर देगा.इस फिल्म का यह गाना काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म में शर्मीला टैगोर ने मां की भूमिका निभाई है. इस गाने को बोल दिए हैं प्रसून जोशी ने और म्यूजिक ए आर रहमान ने दिया है.  गाने को लता मंगेशकर ने ए आर रहमान के साथ मिलकर गाया है. 
 

 
तू कितनी अच्छी हे तू कितनी भोली है-
मां पर फिल्माया गया यह गाना काफी पुराना है लेकिन जब मां की बात आती है तो आज नया ही लगता है.  साल 1968 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘राजा और रंक’ के इस गाने के बोल मन को छू जाते हैं. इस मूवी में निरुपा रॉय ने मां की भूमिका निभाई है. इस गाने को लता मंगेशकर ने गया है, लिखा है आनंद बक्शी ने और धुन दी है लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने.
 

 
पास बुलाती है इतना रुलाती है-
साल 1999 में आई फिल्म जानवर का यह गाना वाकई बहुत प्यारा है. अक्षय कुमार करिश्मा कपूर, मोहनीश बहल और शिल्पा शेट्टी स्टारर इस फिल्म का मां पर गाया यह गाना काफी पसंद किया गया था. इस गाने का म्यूजिग आनंद मिलिंद ने दिया था.
 

 

Tags

Advertisement