Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘बाहुबली’ के साथ जल्द इस फिल्म में रोमांस करती दिख सकती हैं कैटरीना

‘बाहुबली’ के साथ जल्द इस फिल्म में रोमांस करती दिख सकती हैं कैटरीना

प्रभास की आने वाली फिल्म 'साहो' में बॉलीवुड की बार्बी डॉल बाहुबली के साथ रोमांस करते नजर आएंगी. सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक इस फिल्म को लेकर कैटरीना को कॉन्टेक्ट किया गया है और उनके रोल को लेकर बातचीत भी की गई है.

Advertisement
  • May 13, 2017 4:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

मुंबई: प्रभास की आने वाली फिल्म ‘साहो’ में बॉलीवुड की बार्बी डॉल बाहुबली के साथ रोमांस करते नजर आएंगी. सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक इस फिल्म को लेकर कैटरीना को कॉन्टेक्ट किया गया है और उनके रोल को लेकर बातचीत भी की गई है.

बता दें कि कैटरीना कि साल 2017 से लेकर 18 के भीतर कई फिल्में आनेवाली हैं, जिनमें ‘जग्गा जासूस’, ‘टाइगर ज़िंदा है’, ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ शामिल हैं. एक अंग्रेजी पॉर्टल में में छपी खबर के मुताबिक, कैटरीना प्रभास की अगली फिल्म साहो का हिस्सा बन सकती हैं.

फिल्म का निर्देशन सुजीत करेंगे, जो तेलुगू, तमिल, मलयालम और हिन्दी में रिलीज़ होगी. सूत्र के हवाले से मैगजीन ने कहा है कि प्रभास और ‘साहो’ मेकर्स इस फिल्म के लिए बॉलिवुड हिरोइन को कास्ट करना चाह रहे. उन्होंने इसके लिए दीपिका पादुकोण, परिणीति चोपड़ा, ऐमी जैक्सन जैसी की ऐक्ट्रेसेस से सम्पर्क किया, लेकिन फाइनल कैटरीना को किया है.

फिल्म मेकरों को लग रहा है कि प्रभास के साथ इस रोल में सबसे अधिक फिट कैटरीना ही होंगी. फिलहाल प्रभास अमेरिका में अपना हॉलिडे इंजॉय कर रहे हैं और इसलिए मेकर्स ने लीड ऐक्ट्रेस को लेकर फिलहाल फाइनल अनाउंसमेंट नहीं किया है.

इन दिनों प्रभास ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूज़न’ की सफलता को जमकर इंजॉय कर रहे हैं. बता दें कि एस.एस. राजामौली की ‘बाहुबली 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ की कमाई कर दुनिया के सामने एक मिसाल कायम की है.

Tags

Advertisement