Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • मदर्स डे स्पेशल: एश्वर्या से करीना तक बॉलीवुड की सुपर मॉम्स से खास मुलाकात

मदर्स डे स्पेशल: एश्वर्या से करीना तक बॉलीवुड की सुपर मॉम्स से खास मुलाकात

रविवार को मदर्स डे है यानी मां का दिन. वो मां जिसके बिना हम जिंदगी की कल्पना भी नहीं कर सकते. हमारी फिल्मों में भी मां की भूमिका हमेशा बहुत खास होती है. मां को लेकर कुछ फिल्मी डायलॉग भी आज भी लोगों की जुबान पर हैं, जैसे 'मेरे पास मां है' या 'मां दा लाड़ला बिगड़ गया'.

Advertisement
  • May 13, 2017 4:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: रविवार को मदर्स डे है यानी मां का दिन. वो मां जिसके बिना हम जिंदगी की कल्पना भी नहीं कर सकते. हमारी फिल्मों में भी मां की भूमिका हमेशा बहुत खास होती है. मां को लेकर कुछ फिल्मी डायलॉग भी आज भी लोगों की जुबान पर हैं, जैसे ‘मेरे पास मां है’ या ‘मां दा लाड़ला बिगड़ गया’.
 
फिल्मी दुनिया में सिक्का जमाने वाली कई अभिनेत्रियां भी इन दिनों मां बनी हैं और वो अच्छी तरह जानती हैं कि काम के बीच बच्चे की देखभाल कैसे करनी है. इनमें करीना से लेकर एश्वर्या और रानी मुखर्जी से लेकर माधुरी दीक्षित तक का नाम है. मदर्स डे पर आइए आपको ऐसी ही अभिनेत्रियों से मिलवाते हैं जो हाल ही में मां बनी हैं.
 
 
करीना कपूर खान
 
करीना कपूर खान हाल ही में मां बनी हैं. उन्होने 20 दिसंबर को तैंमूर अली खान पटौदी को जन्म दिया. पहले के जमाने की अभिनेत्रियां बेबी बंप के साथ कहीं आती जाती नहीं थी लेकिन करीना कपूर खान ने बेबी बंप के साथ ना सिर्फ बेझिझक काम किया बल्कि वो रैंप वॉक पर भी नजर आईं. तैमूर के जन्म के बाद करीना तैमूर के साथ-साथ अपने काम पर भी ध्यान दे रही हैं. इन दिनों वो अपनी अगली फिल्म वीरे दी वैडिंग की तैयारियों में जुटी हैं.
 
 
मीरा राजपूत
 
शादी के एक साल के भीतर ही अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत गर्भवती हुईं और उन्होंने एक बहुत ही खूबसूरत बेबी गर्ल मीशा को 26 अगस्त को जन्म दिया. 
 
गौरी खान
अभिनेता शाहरुख खान की पत्नी होने के साथ-साथ गौरी खान उनके तीन बच्चों की मां भी हैं. इसके अलावा गौरी इंटीरियर डिजाइनर भी हैं. हाल ही में उन्होने करन जौहर की छत डिजाइन की है साथ ही उनके जुड़वा बच्चों के लिए नर्सरी भी डिजाइन की है.
 
रानी मुखर्जी
फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा की पत्नी अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने 9 दिसंबर 2015 को प्यारी से बेटी की मां बनी हैं. रानी मुखर्जी की बेटी का नाम आदिरा है. मैटेरनिटी पीरियड के दौरान काम से अलग रहने वालीं रानी फिर एक बार बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं. रानी सिद्धार्थ पी मल्होत्रा के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म हिचकी से वापसी करेंगीं.
 
 
मान्यता दत्त
साल 2008 में संजय दत्त से शादी करने के दो साल बाद उनकी पत्नी मान्यता दत्त ने 2010 में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. वो एक बेटे और एक बेटी की मां बनीं. गौरतलब है कि संजय दत्त को मिली पांच साल जेल की सजा के दौरान मान्यता ने बहुत बहादुरी से दोनों बच्चों की परवरिश की और अब वो संजय दत्त प्रोडक्शंस की सीईओ हैं.
 
 
जिनिलिया डिसूजा
अभिनेता रितेश देशमुख की पत्नी जिनिलिया डिसूजा देशमुख भी दो बच्चों की मां हैं. उनके दो बेटे हैं रिहान और राहयल. जिनिलिया अभिनेत्री रह चुकी हैं और उन्होंने बॉलीवुड के अलावा तमिल, तेलेगू और मलयालम फिल्मों में काम किया है.
 
एश्वर्या राय बच्चन
बच्चन परिवार की बहु और मिस वर्ल्ड रह चुकीं एश्वर्या राय बच्चन भी मां हैं. उनकी बेटी का नाम आराध्या है. एश्वर्या पिछले साल सरबजीत और ऐ दिल है मुश्किल में नजर आईं थीं.
 

Tags

Advertisement