Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सनी लियोनी की 10 ऐसी बातें जिसे जानकर आप भी कहेंगे OMG

सनी लियोनी की 10 ऐसी बातें जिसे जानकर आप भी कहेंगे OMG

अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही अभिनेत्री सनी लियोनी के बारे में ऐसी बहुत सी बातें हैं जो बहुत कम लोगों को पता है.

Advertisement
  • May 13, 2017 12:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही अभिनेत्री सनी लियोनी के बारे में ऐसी बहुत सी बातें हैं जो बहुत कम लोगों को पता है. अधिकतर लोग पहले उनको पोर्न एक्ट्रेस बोलते है, लेकिन अब उनके नाम के आगे बॉलीवुड भी जुड़ चुका है.
 
आज हम उनके जन्मदिन पर उनसे जुड़ी 10 ऐसी बातें शेयर करेंगे जिसे जानकर आप भी अपनी सोच बदलने पर मजबूर हो जाएंगे. सनी लियोनी का जन्म कनाडा के सिख फैमिली करनजीत कौर वोहरा के यहां हुआ है. सनी की बॉलीवुड में इंट्री 2012 में पूजा भट्ट की फिल्म जिस्म-2 से हुई. 
 
1. सनी लियोनी को विभिन्न प्रकार के खाने का शौक है. उनकी सबसे पसंदीदा डिश लिम फिश वो भी स्लाइस्ड चिल्ली के साथ वो खाना पसंद करती हैं. सनी को खासतौर से दिल्ली का स्ट्रीट फूड गोल-गप्पा और दही-चाट बहुत पसंद है.
 
 

Samosa time!! Hehe shooting…only took one bit but it was yummy. The ladoos that were there…hmmm…that was a different story 🙂 yum yum!!

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

 
2. सनी लियोनी का नाम विश्व BBC की 100 प्रभावशाली सूची में भी शामिल है. बीबीसी ने साल 2016 में सनी लियोनी के साथ-साथ 4 और भारतीयों को इस सूची में शामिल किया था. 
 
 

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

 
3. सनी लियोनी कैंसर पीड़ितों की सहायता के लिए कई बार आगे आ चुकी है. वो अभी भी कैंसर कैंसर चैरिटी से जुड़ी हुई हैं. साथ में सनी को जानवरों से भी खासा प्रेम है जिसके लिए वो उनके अधिकार के लिए भी हमेशा सपोर्ट करती रहती हैं.
 
 
4. सनी लियोनी नर्स की पढ़ाई के साथ-साथ डांसिंग भी करती थी. दोस्त के कहने के बाद सनी मॉडलिंग भी कर चुकी है. पैंथहाउस मैगजीन के लिए हॉट फोटो शूट करवा चुकी हैं.
 
 

🙂

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

 
5. सनी लियोनी भारत की पहली सेलीब्रिटी हैं जो अपना एप्प लॉन्च कर चुकी हैं. सनी ने साल 2016 में अपना एप्प लॉन्च की थी.
 
 
6. सनी ने एक प्रोग्राम के दौरान कहा था कि उनका सपना है कि वो आमिर खान के साथ काम करें. जिसके लिए उन्होंने एक्टिंग कोच भी हायर कर रखा है.
 
 
7. सनी लियोनी ने 20 जनवरी 2009 में फिल्म मेकर डेनियल वेबर के साथ अपनी शादी रचाई. डेनियल सनी को बेबी बोलते हैं और सनी डेनियल को बूबाला और डॉली के नाम से बुलाती हैं.
 
 

All thanks to @dirrty99!! ❤️❤️❤️

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

 
8.सनी लियोनी के साथ टोरंटो के फिल्ममेकर दिलीप मेहता एक डॉक्यूमेंट्री भी बना चुके हैं. जिसे प्रीमियर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल 2016 में किया गया. सनी नहीं चाहती की उनकी ये डॉक्यूमेंट्री भारत में रिलिज हो.
 
 

Work work work work…. @tomasmoucka & @jeetihairtstylist

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

 
9. सनी लियोनी सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. सनी माधुरी दीक्षित, आमिर खान, सोनम कपूर और रनवीर कपूर को बहुत पसंद भी करती हैं. 
 
 

Change only happens when we have one voice, so let’s choose our words wisely! Peace and love!!

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

 
10. सनी ने अपने बारे में खुलासा करते हुए बताया कि वह पहले काफी शर्मिली और कम बात करने वाली थी लेकिन फिल्म रईस की रिलीज के बाद उनके लाइफ में काफी कुछ बदला है और अब वह काफी लोगों से मिलती हैं और बातें भी करती हैं

 

Tags

Advertisement